All for Joomla All for Webmasters
खेल

सिर्फ 2 गेंद में जीत लिया टी20 इंटरनेशनल का मुकाबला, स्कोर 0, 0, 0, 0, 0, 0, 0

T20I Records: टी20 को चौके-छक्के का खेल कहा जाता है. रोज नए रिकॉर्ड बनते हैं. ऐसे में कोई टीम सिर्फ 2 गेंद में मैच जीत ले तो आश्चर्य होता है. इससे दूसरी टीम के स्कोर को समझा जा सकता है. इस टी20 इंटरनेशनल मैच में कई बड़े रिकॉर्ड भी बने.

ये भी पढ़ें– फैन्स को झटका- अभी भी फिट नहीं हैं जसप्रीत बुमराह, IPL 2023 से बाहर!

नई दिल्ली. टी20 क्रिकेट यानी चौके और छक्के का खेल. यहां बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं. एक टीम मैच में लगभग 280 रन का स्कोर तक बन चुकी है, लेकिन कोई टीम सिर्फ 2 गेंद पर मैच जीत ले, इस पर कम ही लोगों को विश्वास होगा. ऐसा हुआ है और वो भी टी20 इंटरनेशनल मैच में. स्पेन ने आइल ऑफ मैन टीम के खिलाफ ऐसा किया. मैच में आइल ऑफ मैन की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 10 रन ही बना सकी. यह टी20 का सबसे कम स्कोर है. जवाब में स्पेन ने सिर्फ 2 गेंद में मैच जीत लिया. दोनों देशों के बीच टी20 की द्विपक्षीय सीरीज में यह रिकॉर्ड बना.

ये भी पढ़ें– टीम इंडिया का सबसे बड़ा आलसी क्रिकेटर कौन? लड़कियों से दूर भागता है ये खिलाड़ी, नाम जानकर लगेगा झटका

पुरुष टी20 के रिकॉर्ड को देखें, तो इससे पहले सबसे कम का स्कोर सिडनी थंडर ने बनाया था. पिछले साल 16 दिसंबर को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ सिडनी थंडर की टीम सिर्फ 15 रन ही बना सकी. मैच में स्पेन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. आइल ऑफ मैन की टीम 8.4 ओवर में 10 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. 7 बैटर खाता तक नहीं खोल सके. 4 ही बल्लेबाज रन बना सके.

4 रन बेस्ट स्कोर रहा
आइल ऑफ मैन की ओर से 7वें नंबर पर उतरे जोसेफ बरोस ने सबसे अधिक 4 रन बनाए. इसके अलावा 3 बैटर्स ने 2-2 रन बनाए. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद कामरान ने 4 ओवर में 4 रन देकर 4 विकेट लिए. इसमें एक हैट्रिक भी शामिल है. एक अन्य तेज गेंदबाज अतिफ मोहम्मद ने 4 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट झटके. वहीं लेग स्पिनर लॉर्न बर्न्स ने 4 गेंद पर 2 विकेट लेकर आइल ऑफ मैन की टीम को समेट दिया. उन्हाेंने एक भी रन नहीं दिया.

ये भी पढ़ें– खुशखबरी! Online टेक्स्ट कंटेंट पढ़कर रोज 2 से 4 हजार की कमाई! घर बैठे लखपति बना रही ये ट्रिक

जवाब में स्पेन ने लक्ष्य को 2 गेंद पर हासिल कर लिया. जोसेफ की पहली गेंद नोबॉल रही. अगली 2 गेंद पर आवेश अहमद ने छक्के लगातर टीम को जीत दिला दी. टीम ने 118 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया. यह भी रिकॉर्ड है. इससे पहले केन्या ने माली के खिलाफ 105 गेंद शेष करते मैच में जीत हासिल की थी. आइल ऑफ मैन 2004 में आईसीसी का सदस्य बना. 2017 में उसे एसोसिएट मेंबर की सदस्यता मिली. टीम यूरोपियन टी20 वर्ल्ड कप का क्वालिफायर भी खेल चुकी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top