All for Joomla All for Webmasters
खेल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ का एक हाथ टीम इंडिया पर पड़ा भारी, रोहित-द्रविड़ का टूटेगा सपना! VIDEO

IND vs AUS 3rd Test: स्टीव स्मिथ (Steve Smith) पहली बार मौजूदा सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं. नियमित कप्तान पैट कमिंस मां की तबीयत खराब होने के कारण ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं. कंगारू टीम को पहले दोनों टेस्ट में हार मिली. लेकिन स्मिथ के कप्तान बनते ही टीम ने भारत पर शिकंजा कस लिया है. ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टेस्ट में सिर्फ 76 रन का लक्ष्य मिला है. ऐसे में कंगारू टीम बेहद मजबूत स्थिति में हैं.

ये भी पढ़ें–  Indore Test: इस खिलाड़ी ने इंदौर टेस्ट में कर दिया बड़ा कमाल, युवराज को छोड़ा पीछे; कर ली विराट की बराबरी

नई दिल्ली. स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने कप्तान बनते ही ऑस्ट्रेलिया को लगभग जीत की पटरी पर ला दिया है. भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में कंगारू टीम अच्छी स्थिति हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारतीय टीम दूसरी पारी में 163 रन बनाकर आउट हो गई. भारत के पास सिर्फ 75 रन की बढ़त है. ऑस्ट्रेलिया को तीसरे दिन मैच जीतने के लिए 76 रन बनाने हैं. इस तरह से रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के क्लीन स्वीप का सपना शायद अब पूरा नहीं हो सकेगा. ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने दूसरी पारी में 8 विकेट विकेट झटके. मैच की बात करें, तो भारत ने पहली पारी में 109 तो ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन बनाए. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को 88 रन की महत्वपूर्ण बढ़त मिली थी. टीम इंडिया अभी 4 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है.

सीरीज के पहले 2 मैच में पैट कमिंस ने कप्तानी की थी. मां की तबीयत खराब होने के कारण वे ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं. ऐसे में स्टीव स्मिथ को कमान मिली. भारत की दूसरी पारी में उन्होंने चेतेश्वर पुजारा का बेहतरीन कैच पकड़ा. नाथन लायन की गेंद पर पुजारा ने लेग साइड पर खेलने की कोशिश की. लेग स्लिप पर खड़े स्टीव स्मिथ ने डाइव लगाते हुए एक हाथ से बेहतरीन कैच पकड़ लिया. यही मैच का टर्निंग प्वाइंट कहा जा सकता है. यदि पुजारा रहते, तो भारतीय टीम लक्ष्य को 100 रन के पार ले जा सकती थी.

ये भी पढ़ें–  ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में भारत को सिखाया सबक, पहले 10 विकेट झटके, फिर बढ़त भी बनाई

पुजारा ने 59 रन बनाए
चेतेश्वर पुजारा ने दूसरी पारी में 142 गेंद पर 59 रन की बेहतरीन पारी खेली. 5 चौका और एक छक्का लगाया. वे 8वें खिलाड़ी के रूप में आउट हुए, तब स्कोर 155 रन था. अगले 8 रन बनाने में 2 बैटर आउट हो गए. अक्षर पटेल 15 रन बनाकर नाबाद रहे. दूसरी पारी में पुजारा के अलावा कोई बड़ी पारी नहीं खेल सका. कप्तान रोहित शर्मा ने 12 तो विराट कोहली ने 13 रन बनाए.

श्रेयस अय्यर ने 26 तो आर अश्विन ने 16 रन का योगदान दिया. लायन ने भारतीय धरती पर दूसरी बार एक पारी में 8 विकेट झटके. मिचेल स्टार्क और मैथ्यू कुन्हेमैन को भी एक-एक विकेट मिला.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top