Dalit Youth Murdered in Jhalawar: राजस्थान में फिर एक और दलित युवक की क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी गई. हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. युवक की हत्या पत्थर से कुचलकर की गई है. हत्या से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव उठाने से इनकार कर दिया है.
ये भी पढ़ें– Bhilwara crime news: ओ भाई, गज्जब का चोर! यूट्यूब देखकर सीख लिया लग्जरी गाड़ियां चुराना
झालावाड़. राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित झालावाड़ (Jhalawar) जिले के सुनेल थाना इलाके के हनोतिया रायमल गांव में एक दलित युवक की निर्दयतापूर्वक से पत्थरों से कुचलकर हत्या (Dalit Youth Murdered) कर दी गई. युवक का शव शनिवार को गांव के पास ही स्कूल के एक पुराने खंडहर में पड़ा मिला. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहले सुनेल थाना पुलिस और झालावाड़ से अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा तथा बाद में पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर भी मौके पर पहुंची. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया. मामले की गंभीरता को देख फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया.
ये भी पढ़ें– IRCTC: अब आवाज सुनकर बुक होगा आपका टिकट, जानिये कैसे?
पुलिस के अनुसार हत्या के शिकार हुए युवक की पहचान दुर्गेश मेघवाल के रूप में हुई है. वह हनोतिया हिंदू सिंह का रहने वाला था और मजदूरी का काम करता था. शुक्रवार रात को युवक पास के गांव के एक व्यक्ति के खेत में खेती का काम करने गया हुआ था. बाद में वह देर रात एक शादी की निकासी में भी शामिल हुआ. लेकिन उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा. शनिवार को उसका शव हनोतिया रायमल गांव में स्कूल के पुराने खंडहर में पड़ा मिला.
आक्रोशित लोगों ने सुनेल बाइपास तिराहे पर लगाया जाम
इसका पता चलते ही गांव में यह खबर आग की तरह फैल गई. मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. मृतक के परिजनों का कहना है कि जब तक उनके बेटे के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वो शव को नहीं उठाएंगे. वारदात की जानकारी मिलने के बाद दलित संगठनों के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए और काफी देर तक प्रदर्शन किया. उसके बाद आक्रोशित लोगों ने सुनेल बाइपास तिराहे पर जाम लगा दिया.
ये भी पढ़ें– Hong Kong: अब आप फ्री में घूम सकते हैं हांगकांग, ऐसे मिल सकता है फ्लाइट का टिकट
परिजनों और ग्रामीणों ने शव लेने से किया इनकार
मामले की गंभीरता को देख बाद में झालावाड़ से एसपी रिचा तोमर भी मौके पर पहुंची. उन्होंने परिजनों को हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया लेकिन वे नहीं मानें. दोपहर तक परिजन और ग्रामीण मृतक युवक का शव लेने को राजी नहीं हुए हैं. उन्हें समझाइश के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सुनेल अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया गया है. फिलहाल ग्रामीणों और परिजनों की सहमति का इंतजार किया जा रहा है.