All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Hong Kong: अब आप फ्री में घूम सकते हैं हांगकांग, ऐसे मिल सकता है फ्लाइट का टिकट

ये टिकट कैथे पैसिफिक एयरवेज लिमिटेड औरएचके एक्सप्रेस के साथ हांगकांग एयरलाइंस लिमिटेड व नवागंतुक ग्रेटर बे एयरलाइंस कंपनी द्वारा वितरित किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंहो जाएं सावधान! लापरवाही ले सकती है आपकी जान, IMA ने एंटीबायोटिक्स के इस्तेमाल पर जारी की चेतावनी

Hong Kong: अगर आप हांगकांग घूमना चाहते हैं, तो आपके पास फ्री में एयर टिकट पाने का मौका है. अगर आपको फ्री का हवाई जहाज टिकट मिल गया तो आप मुफ्त में यहां की सैर कर सकते हैं और अपने लाखों रुपये बचा सकते हैं. हांगकांग फ्री में यात्रियों को हवाई टिकट दे रहा है ताकि पर्यटकों को आकर्षित कर सके. टूरिस्टों को अपने यहां आकर्षित करने के लिए हांगकांग 5 लाख एयरलाइन टिकट बांट रहा है, ताकि पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिल सके और वहां की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिल सके.

ऐसे में हांगकांग घूमने का सपना देखने वाले इस अवसर का फायदा उठा सकते हैं. हांगकांग अपने अनिवार्य मास्क-पहनने के नियम को भी समाप्त कर चुका है. कोरोना वायरस के बाद से दुनिया के तमाम देशों का पर्यटन उद्योग चौपट हो गया था और जिसके बाद साल 2021-2022 में टूरिज्म सेक्टर थोड़ा ऊपर उठा और लोगों ने घरों से बाहर निकलकर यात्रिये कीं. टूरिस्टों को लुभाने के लिए अब हर देश कुछ न कुछ नया कर रहे हैं ताकि अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिल सके और पर्यटन उद्योग में भी तेजी आए.

ये भी पढ़ें– Rahul Gandhi Praises PM Modi: कैंब्रिज में राहुल गांधी ने मोदी सरकार को सराहा, इन दो नीतियों की तारीफों के बांधे पुल

ये टिकट कैथे पैसिफिक एयरवेज लिमिटेड औरएचके एक्सप्रेस के साथ हांगकांग एयरलाइंस लिमिटेड व नवागंतुक ग्रेटर बे एयरलाइंस कंपनी द्वारा वितरित किए जा रहे हैं. ये टिकट कई देशों में वितरित किये जाएंगे. मई में ताइवान और जुलाई में दक्षिण कोरिया में फ्री टिकट बांटे जाएंगे. सिंगापुर और फिलीपींस के साथ ही एशियाई देशों में भी फ्री टिकट बांटे जाएंगे. टिकट पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर बांटे जाएंगे. जिसके लिए लोगों को इनकी वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा और 3 अप्रैल को विजेताओं की घोषणा होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top