All for Joomla All for Webmasters
समाचार

IRCTC: अब आवाज सुनकर बुक होगा आपका टिकट, जानिये कैसे?

इस नये फीचर से आपको डिटेल्स भरने के झंझट से मुक्ति मिल सकती है, क्योंकि अब IRCTC अपने चैटबॉट मे बोलकर टिकट बुक करने की सुविधा ला रहा है.

ये भी पढ़ेंHong Kong: अब आप फ्री में घूम सकते हैं हांगकांग, ऐसे मिल सकता है फ्लाइट का टिकट

IRCTC: भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रियों के लिए समय-समय पर बेहतरीन टूर पैकेज पेश करती रहती है. अब आईआरसीटीसी यात्रियों के लिए ऐसी सुविधा ला रही है जिसके तहत आप बोलकर अपना टिकट बुक करा सकते हैं. भविष्य में अब आपको IRCTC के जरिए टिकट बुक करते वक्त अपनी जानकारी भरने की जरूरत नहीं होगी. अभी आप जब ऑनलाइन अपना टिकट बुक कराते हैं, तो आपको अपनी जानकारी टाइप करनी होती है पर आने वाले वक्त में आप बोलकर भी अपनी जानकारी भर सकते हैं. यह संभव होगा आईआरसीटीसी की नई सुविधा के जरिए.

ये भी पढ़ें– Rahul Gandhi Praises PM Modi: कैंब्रिज में राहुल गांधी ने मोदी सरकार को सराहा, इन दो नीतियों की तारीफों के बांधे पुल

टिकट बुक कराना होगा और ज्यादा आसान

इस नये फीचर से आपको डिटेल्स भरने के झंझट से मुक्ति मिल सकती है, क्योंकि अब IRCTC अपने चैटबॉट मे बोलकर टिकट बुक करने की सुविधा ला रहा है. जिसके जरिए यात्री बोलकर आसानी से अपना ट्रेन टिकट बुक करा सकते हैं. आईआरसीटीसी के इस नये अपडेट से टिकट बुक करना अब और ज्यादा आसान हो सकता है. आईआरसीटीसी आस्क दिशा (IRCTC Ask Disha 2.0) में कई बदलाव कर रहा है जिस कारण ऑनलाइन टिकट बुक करने में कम वक्त लगेगा. IRCTC का कहना है कि वॉयस कमांड के जरिए टिकट बुकिंग का ट्रायल शुरू हो चुका है और इसमें कामयाबी मिली है. अब यात्रियों को आईआरसीटीसी की तरफ से जल्द यह सुविधा मिल सकती है.

ये भी पढ़ें– हो जाएं सावधान! लापरवाही ले सकती है आपकी जान, IMA ने एंटीबायोटिक्स के इस्तेमाल पर जारी की चेतावनी

वॉयस कमांड के जरिए टिकट बुक करने की सुविधा यात्रियों को आईआरसीटीसी के चैटबॉट Ask Disha 2.0 में मिलेगी. जहां जाकर यात्री वॉयस कमांड के जरिए आसानी से अपना टिकट बुक कर सकते हैं. इतना ही नहीं, टिकट का प्रिव्यू, प्रिंट और शेयर भी कर सकते हैं. यात्री वॉयस कमांड के जरिए ही ट्रेन से जुड़ी कोई भी जानकारी हासिल कर सकते हैं. आस्क दिशा रेलवे ने यात्रियों के सवालों के लिए बनाया है. इस फीचर के जरिए यात्री अंग्रेजी और हिंदी में अपना सवाल पूछ सकते हैं. वॉयस कमांड से टिकट बुक करने की सुविधा मिलने से सभी वर्गों के यात्रियों के लिए रेलवे टिकट बुक करना पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top