All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

₹74 के शेयर ने ‘बिग बी’ को बनाया करोड़पति, 5 साल में 5 गुना रिटर्न, 2018 में किया था निवेश

amitabh_bachchan

अमिताभ बच्चन ने डीपी वायर्स के शेयरों को सितंबर 2018 में महज 74 रुपये प्रति शेयर की कीमत में खरीदा था. 5 साल में करीब पांच गुना रिटर्न देते हुए इस स्मॉलकैप शेयर ने बिग-बी को जोरदार कमाई कराई है.

ये भी पढ़ें– Indian Railways: होली से पहले रेलवे ने सुना दी बड़ी खुशखबरी, सुनकर खुशी से उछल पड़े करोड़ों यात्री

नई दिल्ली. बॉलीवुड के शहंशाह और ‘बिग बी’ के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक छोटी कंपनी के शेयर में दांव लगाकर बंपर कमाई कर रहे हैं. उनके पोर्टफोलियो में शामिल एक छोटी कंपनी के शेयर ने बीते 5 साल में 5 गुना रिटर्न दिया है. दरअसल, साल 2017 में वायरिंग कंपनी डीपी वायर्स (DP Wires) का आईपीओ आया था. अमिताभ बच्चन ने इस आईपीओ में दांव लगाया था.

ऐस इक्विटी पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पास नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में लिस्टेड डीपी वायर्स के 3,32,800 शेयर या 2.45 पर्सेंट हिस्सेदारी है.  इस कंपनी का आईपीओ आने के बाद बिग बी ने इसके शेयरों में इन्वेस्टमेंट किया था. बिग बी के पास कंपनी के शेयर सितंबर 2018 से ही हैं.

ये भी पढ़ें– Adani Group अब करने वाला है ये काम, सामने आ गई बड़ी जानकारी

5 साल में दिया करीब 5 गुना रिटर्न
डीपी वायर्स के शेयर प्राइस में 4.87 गुना का उछाल आया है. कंपनी के शेयर 3 सितंबर 2018 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 74 रुपये के लेवल पर थे. बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीते कारोबारी दिन यानी 3 मार्च 2023 को कंपनी के शेयर 359.85 रुपये के लेवल पर पहुंच गए हैं. इसी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 488.92 करोड़ रुपये पहुंच गया है. सितंबर 2018 में यह 100.40 करोड़ रुपये के स्तर पर था.

ये भी पढ़ें– मकान बनवाने के लिए सरकार की इस योजना में बेहतर ब्‍याज के साथ मिल सकता है लोन, लेकिन जान लें ये शर्तें 

2.5 करोड़ को बना डाला 12 करोड़ रुपये
करीब पांच गुना रिटर्न देते हुए इस स्मॉलकैप शेयर ने बिग-बी को जोरदार कमाई कराई है. बीते एक साल की बात करें तो इसने लगभग 20 फीसदी का रिटर्न दिया है. बिग बी ने जब इन शेयरों में निवेश किया था तो उनका निवेश मूल्य करीब 2.5 करोड़ रुपये था, जो बढ़कर करीब 12 करोड़ रुपये हो गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top