महेंद्र सिंह धोनी संभवत: आखिरी बार आईपीएल में दिखाई देंगे. आईपीएल के 16वें सीजन के लिए धोनी ने चेन्नई पहुंचकर प्रैक्टिस शुरू कर दिया है. लोग यह सुनने को तैयार नहीं है कि थाला धोनी आखिरी बार आईपीएल में शिरकत कर रहे हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स अपने पहले मैच में मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी.
नई दिल्ली. चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आईपीएल (IPL) के 16वें एडिशन की तैयारी में जुट गए हैं. भारत के इस टी20 लीग का आयोजन 31 मार्च से होगा. सभी 10 फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन को ध्यान में रखते हुए देश के अलग अलग शहरों में प्री कैंप लगाया है. जहां खिलाड़ी टूर्नामेंट के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं. धोनी भी हाल में चेन्नई पहुंचे हैं. थाला धोनी का चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचने पर हीरो जैसा वेलकम हुआ था. माही का फूलों से स्वागत वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. बताया जा रहा है कि धोनी का संभवत: यह आखिरी आईपीएल हो सकता है.
ये भी पढ़ें– मोहम्मद शमी की वापसी तय… टीम इंडिया के लिए अहमदाबाद में आर-पार की लड़ाई.. क्या पिच में होगा बदलाव?
चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) फ्रेंचाइजी ने 41 साल के एमएस धोनी का एक वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया है. वीडियो में धोनी सीएसके की जर्सी में नेट पर जमकर बैटिंग की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. सीएसके ने वीडियो का कैप्शन लिखा, ‘शुक्रवार के अहसास को वाकई कुछ भी मैच नहीं कर सकता. धोनी के इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
एक फैन ने लिखा कि वह एमएस धोनी के लंबे लंबे छक्कों को दोबारा देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा है. लंबे समय बाद धोनी अपने घरेलू दर्शकों के सामने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेलते हुए दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें– WPL 2023: गुजरात की टीम का बड़ा फैसला, टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले इस खिलाड़ी को किया शामिल
एक अन्य फैन ने लिखा, ‘ प्लीज, ये मत कहना कि यह धोनी का आखिरी सीजन है.’ सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस से होगा. गुजरात टाइटंस ने पिछले सीजन हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खिताब अपने नाम किया था.
पिछले सीजन एमएस धोनी ने रवींद्र जडेजा को सीएसके की कप्तानी सौंप दी थी लेकिन लगातार कुछ मुकाबलों में हार के बाद जडेजा ने फिर माही को कप्तानी दे दी थी. इस सीजन धोनी फिर से टीम की अगुआई करते हुए नजर आएंगे. वह अपने आखिरी सीजन को यादगार बनाना चाहेंगे.