All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

गुड न्यूज: केंद्रीय कर्मचारियों का दिल लूटने वाली खबर, मंहगाई भत्ते (DA) बढ़कर हुआ 45%! अब बरसेगा पैसा ही पैसा

DA Hike news: जनवरी 2023 के लिए AICPI index के नंबर जारी हो गया है. इंडेक्स में 0.5 प्वाइंट की तेजी आई है. इसका मतलब ये है कि महंगाई भत्ते में और इजाफा हो गया है.

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ये साल खुशियों से भरा रहने वाला है. अभी जनवरी 2023 के लिए उनके महंगाई भत्ते का ऐलान हुआ है. लेकिन इस बीच उनके लिए एक और दिल खुश करने वाली खबर सामने आई है. जनवरी 2023 के लिए AICPI index के नंबर जारी हो गया है. इंडेक्स में 0.5 प्वाइंट की तेजी आई है. इसका मतलब ये है कि महंगाई भत्ते में और इजाफा हो गया है. अभी तक महंगाई भत्ता 42% मंजूर हुआ है. लेकिन, आगे इसमें और इजाफा संभव है.

ये भी पढ़ेंसस्ता सोना बेचेगी सरकार, 6 से 10 मार्च के बीच कर सकेंगे निवेश, चेक करें इश्‍यू प्राइस

कितनी पहुंच CPI-IW का नंबर?

जनवरी 2023 के लिए CPI-IW इंडेक्स के नंबर आ गए हैं. इसमें 0.5 प्वाइंट की तेजी आई है और इंडेक्स का नंबर 132.8 पर पहुंच गया है. इस बढ़ोतरी से जुलाई 2023 के लिए महंगाई भत्ते में होने वाला इजाफा साफ हो गया है. जुलाई में DA/DR में बढ़ोतरी का रास्ता साफ हो रहा है. केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए अब स्कोर 1% बढ़ गया है. मतलब जनवरी 2023 के लिए महंगाई भत्ता 42.37% रहा था. इस आधार पर उनका महंगाई भत्ता 42% हुआ है. अब जुलाई के लिए आने वाले नंबर्स में 1% की तेजी आई है. इसका मतलब है कि ये अब 43.08% पर पहुंच गया है. हालांकि, अगले 5 महीने के CPI-IW इंडेक्स का नंबर तय करेगा कि असल में कर्मचारी और पेंशनर्स का DA/DR कितना बढ़ेगा.

Expected DA/DR from Jul, 2023 on issue of All-India CPI-IW for Jan, 2023

जनवरी से 42% मिलेगा DA/DR

जनवरी 2023 से केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को 42% की दर से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत मिलेगा. दिसंबर 2022 तक के आंकड़ों पर इसकी गणना हुई है. हालांकि, औपचारिक रूप से केंद्र सरकार ने इसका ऐलान अभी नहीं किया है. लेकिन, पिछले हफ्ते हुई कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दी गई है. लेकिन, मंजूरी को लेकर सरकार की तरफ से कोई ऐलान नहीं किया गया. सूत्रों की मानें तो होली से पहले ही कैबिनेट की तरफ से इसका ऐलान होना है. इसके बाद ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. 

ये भी पढ़ेंNIC Naukri: सूचना मंत्रालय में असिस्टेंट सहित कई पदों पर नौकरी की बहार, आज से आवेदन शुरू, मिलेगी अच्छी सैलरी 

कितनी मिलेगा अगला महंगाई भत्ता?

जुलाई 2023 के लिए मिलने वाला महंगाई भत्ता कितना होगा इसका अंदाजा लगना शुरू हो गया है. इंडेक्स के नंबर्स के मुताबिक इसमें 1% की तेजी आ चुकी है. मतलब 43% हो गया है. अगर इसी चार्ट के मुताबिक देखें तो महंगाई भत्ता कुल 45% पहुंच सकता है. 7th pay commission के हिसाब से इसका चार्ट नीचे दिया गया है. 

Expected DA/DR from Jul, 2023 on issue of All-India CPI-IW for Jan, 2023
Increase/ Decrease IndexMonthBase Year 2016 = 100Base Year 2001 = 100Total of 12 MonthsTwelve monthly Average% increase over 115.76 for 6CPC DA% increase over 261.42 for 7CPC DA6CPC DA announced or will be announced7CPC DA announced or will be announced
0.7Jul,22129.93744361363.42213.94%39.02%212%38%
0.3Aug,22130.23754382365.17215.45%39.69%  
1.1Sep,22131.33784405367.08217.11%40.42%  
1.2Oct,22132.53824427368.92218.69%41.12%  
0Nov,22132.53824447370.58220.13%41.76%  
-0.2Dec,22132.33814467372.25221.57%42.40%  
 DA/DR from Jan, 2023221%42%
0.5Jan,23132.83824489374.08223.15%43.10%  
0Feb,23132.83824511375.92224.74%43.80%  
0Mar,23132.83824530377.50226.11%44.40%  
0Apr,23132.83824544378.67227.11%44.85%  
0May,23132.83824554379.50227.83%45.17%  
0Jun,23132.83824564380.33228.55%45.49%  
 Expected DA/DR from Jul, 2023228%
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top