Imran Khan Arrest: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के घर पुलिस पहुंच गई है. तोशाखाना केस (Toshakhana Case) में इमरान खान को आज गिरफ्तार किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें– Pakistan में सातवें आसमान पर महंगाई, टूटा 58 साल का रिकॉर्ड; दाने-दाने के लिए मोहताज हुए लोग
Imran Khan Latest News: पाकिस्तान (Pakistan) से इस वक्त की बड़ी खबर है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के घर पुलिस पहुंची गई है. आशंका जताई जा रही है कि इमरान खान को गिरफ्तार करने की तैयारी है. इमरान खान के इस्लामाबाद (Islamabad) वाले घर पुलिस पहुंच गई है. तोशखाना केस (Toshakhana Case) में इमरान की गिरफ्तारी हो सकती है. इमरान खान शहबाज सरकार (Shehbaz Govt) के खिलाफ जलसे की तैयारी में थे. पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान के इस्लामाबाद वाले घर पर पुलिस के पहुंचने के बाद इमरान खान के घर के बाहर उनकी पार्टी PTI के कार्यकर्ता जुट गए हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस इमरान की गिरफ्तारी का वारंट अपने साथ लाई है.
फवाद चौधरी ने दी धमकी
पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक, इमरान खान के ज़मन पार्क (Zaman Park) वाले घर पर पुलिस पहुंच गई है. इस पाकिस्तान पूर्व मंत्री और पीटीआई नेता फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) ने कहा कि इमरान खान को गिरफ्तार करने कोई भी प्रयास हालात को और खराब कर देगा. मैं अयोग्य और एंटी-पाकिस्तान सरकार को चेतावनी देता हूं कि देश को और ज्यादा संकट की तरफ ना धकेलें. संवेदनशील फैसला करें.
ये भी पढ़ें–Ration Card: सरकार से फ्री राशन लेने वालों की होगी बल्ले-बल्ले, खाद्य मंत्री ने दिया नया आदेश
इमरान के खिलाफ गैर-जमानती वारंट
बता दें कि बीते 28 फरवरी को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ एक गैर-जमानती वारंट डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन कोर्ट ने जारी किया था. ये भी कहा जा रहा है कि पुलिस आज सिर्फ इमरान खान को नोटिस देने के लिए उनके घर पर गई है. गिरफ्तारी की कार्रवाई को बाद में किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें–SBI UPI : ट्रांजेक्शन हो गया फेल, पर खाते से कट गए पैसे, घबराएं नहीं करें 2 काम, पाई-पाई मिलेगी वापस
पीटीआई कार्यकर्ताओं का हंगामा
हालांकि, इमरान के घर के बाहर जमा पीटीआई कार्यकर्ता हंगामा कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, सभी कानूनी कार्रवाई पूरी होने के बाद इमरान खान को गिरफ्तार किया जाएगा.