All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market Opening : बाजार में जबरदस्‍त उछाल, 5 शेयरों ने किया मालामाल, 5 स्‍टॉक खरीदने वाले कंगाल

share_market

Sensex, Nifty Price Today : ग्‍लोबल मार्केट में आई तेजी से आज घरेलू निवेशकों का सेंटिमेंट भी काफी पॉजिटिव नजर आ रहा है. सेंसेक्‍स ने आज शुरुआती दौर में ही 500 अंकों से ज्‍यादा की बढ़त बना ली और 60 हजार के पार निकल गया. कुछ कंपनियों के स्‍टॉक आज टॉप गेनर की सूची में आ गए हैं.

ये भी पढ़ेंStocks to Buy Today: ये 20 शेयर इंट्रा ट्रेडिंग के लिए हैं खास, तैयार कर लें मुनाफे की लिस्‍ट 

मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने इस सप्‍ताह जबरदस्‍त शुरुआत की और पहले ही कारोबारी सत्र में बड़ी बढ़त बना ली. ग्‍लोबल मार्केट में आई तेजी से सोमवार सुबह घरेलू निवेशकों का सेंटिमेंट भी पॉजिटिव रहा और सेंसेक्‍स-निफ्टी में तेजी बढ़त दिखी. विदेशी संस्‍थागत निवेशकों के भी घरेलू बाजार में पैसे लगाने से आज मार्केट का सेंटिमेंट पॉजिटिव दिख रहा है.

सेंसेक्‍स ने आज सुबह 198 अंक चढ़कर 60,007 पर खुलकर कारोबार की शुरुआत की, जबकि निफ्टी 86 अंकों की तेजी के साथ 17,680 पर खुला और ट्रेडिंग शुरू किया. निवेशकों ने आज शुरुआत से ही खरीदारी पर जोर दिया और सेंसेक्‍स ने एक बार फिर 60 हजार का आंकड़ा पार कर लिया. सुबह 9.58 बजे सेंसेक्‍स 544 अंक चढ़कर 60,353 पर ट्रेडिंग करने लगा. निफ्टी भी 174 अंकों के उछाल के साथ 17,768 पर ट्रेडिंग करने लगा.

ये भी पढ़ें– IAF Agniveervayu: एयरफोर्स में अग्नीवीरों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 17 मार्च से होगी शुरू, 20 मई को है परीक्षा, चेक डिटेल

इन शेयरों ने किया मालामाल
आज के कारोबार में कुछ ऐसे शेयर रहे जिन पर दांव लगाने वाले मालामाल बन गए. Adani Enterprises, Adani Ports, HCL Technologies, Infosys और Tata Motors जैसी कंपनियों के शेयरों में आज जमकर खरीदारी दिखी और ये स्‍टॉक्‍स टॉप गेनर की सूची में आ गए. दूसरी ओर, Britannia Industries, Coal India, JSW Steel, Dr Reddy’s Laboratories और Hindalco Industries जैसी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दिखी और ये स्‍टॉक टॉप लूजर बन गए.

ये भी पढ़ें– होली से पहले सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश का मौका, प्रति ग्राम मिलेगा 50 रुपए का डिस्काउंट

आईटी सेक्‍टर ने दिलाई बढ़त
आज के कारोबार को अगर सेक्‍टरवार देखा जाए तो सभी इंडेक्‍स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. फिर भी सबसे ज्‍यादा तेजी आईटी और मेटल इंडेक्‍स में दिख रही जो 1 फीसदी से ज्‍यादा की उछाल पर है. निवेशकों का भरोसा बढ़ने से मार्केट का वोलाटिलिटी इंडेक्‍स भी आज 2 फीसदी नीचे आया है. इसके अलावा निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्‍मॉलकैप 100 पर भी आज 1 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल दिख रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top