All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

होली से पहले सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश का मौका, प्रति ग्राम मिलेगा 50 रुपए का डिस्काउंट

gold__pexels

Sovereign Gold Bond: होली से पहले आरबीआई सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की चौथी सीरीज छह मार्च से शुरू करने जा रहा है. इस स्कीम में 10 मार्च तक निवेश कर सकते हैं. जानिए क्या है ये स्कीम और इसके फायदे.

Sovereign Gold Bond Apply:रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया होली से कुछ दिन पहले सोने में निवेश का मौका दे रही है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की चौथी सीरीज छह मार्च यानी सोमवार से शुरू हो रही है. इसमें आप 10 मार्च तक निवेश कर सकते हैं.  सरकार की तरफ से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का भाव 5,611 रुपए प्रति गाम तय किया गया है. हालांकि, आप यदि ऑनलाइन अप्लाई करते हैं और डिजिटल पेमेंट करते हैं तो आपको प्रति ग्राम 50 रुपए तक का डिस्कॉउंट मिल सकता है. 

ये भी पढ़ेंलेडीज अटेंशन प्लीज ! 23 साल से ज्यादा है उम्र तो भरें फॉर्म, हर महीने मिलेंगे 1000 रूपये, बैंक अकाउंट होना पहली शर्त

प्रति ग्राम का भाव 5,611 रुपए

आरबीआई की तरफ से जारी होने वाला सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एक सरकारी गोल्ड होता है. इसकी कीमत सोने के वजन यानी प्रति ग्राम होती है. सरकार ने इस बार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए 5,611 रुपए प्रति ग्राम का भाव तय किया है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स को आप डीमैट के रूप में परिवर्तित भी कर सकते हैं. पांच ग्राम सोने की कीमत जितनी होती है, उतनी ही बॉन्ड की कीमत होती है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स को सेबी द्वारा अधिकृत ब्रोकर के द्वारा ही खरीदा जा सकता है. बॉन्ड के इश्यू प्राइज पर हर साल 2.50 फीसदी का ब्याज मिलता है. ये हर छह महीने बाद खाते में पहुंचता है. 

ये भी पढ़ेंहोली से पहले बढ़ी गैस की कीमत, Bajaj ऐप से सस्ते में बुक कर पाएंगे LPG सिलेंडर, बहुत आसान है प्रोसेस

एक साल में खरीद सकते हैं इतना सोना

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड बेचने के बाद पैसा निवेशक के खाते में जमा हो जाता है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी की जाने वाली 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत से लिंक होती है. एक वित्त वर्ष में कोई भी व्यक्ति सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में एक ग्राम और चार किलोग्राम की वैल्यू का बॉन्ड खरीद सकता है. वहीं, यदि ट्रस्ट की बात करें तो अधिकतम सीमा 20 किलोग्राम है. इसका मैच्योरिटी पीरियड आठ साल है. आप पांच साल के बाद पैसा बाहर निकाल सकते हैं. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को NSE पर ट्रेड कर सकते हैं. इसके अलावा गिरवी भी रख सकते हैं. 

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के जरिए कैपिटल गेन टैक्स से भी छूट पा सकते हैं. इसमें कोई जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं लगता है. ध्यान रहे कि यदि आप पांच साल में पैसा निकाल लेते हैं तो 20.08 फीसदी लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगता है. आपको बता दें कि पांच मार्च यानी शनिवार को 24 कैरट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 56,103 रुपए है.  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top