All for Joomla All for Webmasters
समाचार

राहुल गांधी ने ब्रिटिश सांसदों से कहा, हमारी संसद के माइक ‘खामोश’ करा दिए गए हैं

Rahul Gandhi in Britain: राहुल गांधी ने ब्रिटिश सांसदों से कहा, हमारी संसद के माइक ‘खामोश’ करा दिए गए हैं. आप उन्हें चालू नहीं कर सकते. ऐसा मेरे (संसद में) बोलने के दौरान कई बार हुआ है.

ये भी पढ़ें देशभर में दलितों को पार्टी से जोड़ेगी BJP, अंबेडकर जयंती से शुरू होगा ‘घर-घर जोड़ो’ अभियान, देखें पूरा शेड्यूल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को लंदन स्थित संसद परिसर में ब्रिटिश सांसदों से कहा कि भारत की लोकसभा में विपक्ष के लिए माइक अक्सर ‘‘खामोश’’ करा दिए जाते हैं.

ये भी पढ़ें– उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के यात्रियों के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, यहां चेक करें टाइमिंग्स और रूट

हाउस ऑफ कॉमन्स के ग्रैंड कमेटी रूम में विपक्षी दल लेबर पार्टी के भारतीय मूल के सांसद वीरेंद्र शर्मा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस की ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के अनुभव भी साझा किए. गांधी ने इस यात्रा को ‘‘जनता को एकजुट करने के लिए गहन राजनीतिक अभ्यास’’ करार दिया.

हल्के-फुल्के अंदाज में अपनी बात रखने के लिए गांधी ने कमरे में एक खराब माइक का इस्तेमाल किया, जिसे उन्होंने भारत में विपक्ष का ‘‘दमन’’ करार दिया.

ये भी पढ़ें– 2 महीने बाद आज खुल जाएगा Delhi Ashram Flyover, यात्रा से पहले जान लें एडवाइजरी

भारत में एक राजनीतिज्ञ होने के उनके अनुभव से जुड़े एक सवाल के जवाब में वायनाड के 52 वर्षीय सांसद गांधी ने ब्रिटिश सांसदों से कहा, ‘‘हमारे माइक खराब नहीं हैं, वे काम कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद आप उन्हें चालू नहीं कर सकते. ऐसा मेरे (संसद में) बोलने के दौरान कई बार हुआ है.’’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया, ‘‘नोटबंदी, जो एक विनाशकारी वित्तीय निर्णय था, उस पर हमें चर्चा करने की इजाजत नहीं मिली. जीएसटी पर हमें चर्चा करने की अनुमति नहीं थी. चीनी सैनिकों के भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के मुद्दे पर हमें चर्चा करने की अनुमति नहीं थी.’’

ये भी पढ़ेंहोली के बाद घूमिये ये 3 जगहें, अभी से बना लीजिए प्लान, टूरिस्टों के बीच हैं लोकप्रिय

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे एक संसद याद है जहां जीवंत चर्चा व जोरदार बहस होती थी. तर्क एवं असहमति व्यक्त की जाती थी, लेकिन हमारे बीच संवाद होता था और स्पष्ट रूप से हम संसद में यह कमी महसूस करते हैं. हमें अन्य बहस में तालमेल बैठाने के लिए चर्चा का उपयोग करना होगा. एक घुटन है जो जारी है.’’

भाजपा ने गांधी पर चीन की प्रशंसा करते हुए विदेशी धरती पर भारत को बदनाम करने का आरोप लगाया है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए उनसे देश के साथ विश्वासघात नहीं करने को कहा.

ये भी पढ़ें– चाणक्य नीति: पति-पत्नी का रिश्ता कमजोर करती हैं ये दो आदतें, आज ही बना लें इनसे दूरी

उन्होंने दिल्ली में पत्रकारों से कहा, “‘‘आप भारत के साथ विश्वासघात मत कीजिए राहुल जी. भारत की विदेश नीति पर आक्षेप आपके निम्न बौद्धिक स्तर का परिचायक है. विदेशी जमीन पर जाकर अपने देश को बदनाम करने का आप जो प्रयास करते हैं, झूठ फैलाते हैं… इसको कोई मानेगा नहीं.’’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top