All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Apple के नए 13, 15-इंच मैकबुक एयर में हो सकती है M3 चिप

Apple MacBook

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह स्पष्ट नहीं है कि वास्तव में कब एप्पल इन सभी नए मैक को पेश करने की योजना बना रहा है. हालांकि, यह उम्मीद की जा रही है कि कम से कम नई मैकबुक एयर को जून में डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी (वल्र्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस) 2023 में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें– भारत में जल्द लॉन्च होगा Poco X5 5G फोन, 20,000 रुपये से कम होगी कीमत, कंपनी ने दिए संकेत

Apple के आगामी 13-इंच और 15-इंच मैकबुक एयर डिवाइस में कथित तौर पर एम3 चिप होगी. 9टु5मैक के अनुसार, तकनीकी दिग्गज एम3 चिप के साथ 13-इंच मैकबुक प्रो का एक अपडेटिड वर्जन जारी करने की भी योजना बना रहा है.

रिपोर्ट के अनुसार, आगामी एम3 चिप में एम2 चिप की तरह 8-कोर सीपीयू होगा, लेकिन बेहतर प्रदर्शन और पॉवर एफिसिएंशी के लिए टीएसएमसी (ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्च रिंग कंपनी) की लेटेस्ट 3एनएम प्रक्रिया का उपयोग करके निर्मित होने की उम्मीद है. एम2 चिप, साथ ही इसके हाई-एंड प्रो और मैक्स वैरिएंट, टीएसएमसी की दूसरी पीढ़ी की 5एनएम प्रोसेस का उपयोग करके निर्मित किए गए हैं.

ये भी पढ़ें– Redmi, OnePlus को कड़ी टक्कर देने के लिए Motorola ने की तैयारी, 10 मार्च को ला रहा है धाकड़ फोन

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह स्पष्ट नहीं है कि वास्तव में कब एप्पल इन सभी नए मैक को पेश करने की योजना बना रहा है. हालांकि, यह उम्मीद की जा रही है कि कम से कम नई मैकबुक एयर को जून में डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी (वल्र्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस) 2023 में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें– यूनीक हार्डवेयर वाला Nubia Z50 Ultra स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, मिलेगा 64MP कैमरा, फटाफट होगी चार्जिंग

टेक दिग्गज ने मौजूदा मैकबुक एयर और 13-इंच मैकबुक प्रो को डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी 2022 में एम2 चिप के साथ पेश किया था. एप्पल संभवत: 2025 में अपनी दूसरी पीढ़ी के एआर (ऑगमेंटेड रियलिटी) / एमआर (मिक्स्ड रियलिटी) हेडसेट लॉन्च करेगा, जिसमें दो हाई-एंड और लो-एंड मॉडल होंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top