अमेरिकी रेगुलेटरी ने सिलिकॉन वैली बैंक पर ताला लगाने के आदेश दे दिया है. बैंक के बंद होने की खबर के बाद एक और चर्चा तेजी से उठ रही है कि ट्विटर की तरह ही क्या एलन मस्क इसे भी खरीद लेंगे.
नई दिल्ली. अमेरिकी रेगुलेटरी ने सिलिकॉन वैली बैंक पर ताला लगाने के आदेश दे दिया है. बैंक के बंद होने की खबर के बाद एक और चर्चा तेजी से उठ रही है कि ट्विटर की तरह ही क्या एलन मस्क इसे भी खरीद लेंगे. दुनिया के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति और टेस्ला (Tesla) के मालिक एलन मस्क ने बंद हुए इस बैंक को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है. रेजर के सीईओ के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि मैं इस विचार का स्वागत करता हूं. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि एलन मस्क को इस बैंक को खरीदने में दिलचस्पी है और इसे खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें– काश! ना डूबे ये बैंक वरना खराब होंगे हालात! निगरानी में अरबों की जमा पूंजी, गहराने लगा 2008 जैसा खतरा
दरअसल, अमेरिकी वैश्विक गेमिंग हार्डवेयर निर्माता रेजर के सह संस्थापक और सीईओ मिन लियांग ने ट्विटर पर लिखा कि ट्विटर को खस्ताहाल सिलिकॉन वैली बैंक को खरीद लेना चाहिए. इसे खरीदकर उसे डिजिटल बैंक बनाना चाहिए. जिसके जवाब में एलन मस्क ने लिखा मैं आपके इस विचार का स्वागत करता हूं और मैं इसके लिए ओपन हूं.
बता दें कि अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक 16वां सबसे बड़ा बैंक है और इसके पास 210 अरब डॉलर की संपत्ति है. पिछले कुछ समय से बैंक की वित्तीय हालात खराब होती चली गई जिसके बाद रेगुलेटर्स को इसे बंद करने का आदेश देना पड़ा. इस बैंक के दिवालिया होने का असर दुनिया की तमाम इकोनॉमी पर पड़ेगा. इसकी एक झलक शुक्रवार को शेयर बाजार में देखने को मिल गई है. जब अमेरिका समेत कई ग्लोबल मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली.
ये भी पढ़ें– स्मॉल फाइनेंस vs कमर्शियल बैंक: कैसे हैं ये अलग, कहां ज्यादा सेफ है आपका पैसा, कौन देगा जल्दी लोन?
बैंक की मूल कंपनी SVB फाइनेंशियल ग्रुप के शेयरों में 9 मार्च को करीब 60% की गिरावट आई थी. इसके बाद इसे कारोबार के लिए रोक दिया गया था. सिलिकॉन वैली बैंक का पतन 2008 के बाद से अमेरिका की सबसे बड़ी बैंकिंग विफलता बन गई, कुछ लोगों ने स्थिति की तुलना लेहमन ब्रदर्स के दिवालियापन से की. कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल प्रोटेक्शन एंड इनोवेशन ने बैंक का नियंत्रण अपने हाथ में लेने के बाद अपर्याप्त कैश और दिवालिया होने का हवाला दिया. संघीय जमा बीमा निगम को रिसीवर के रूप में नामित किया गया था.