All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

स्मॉल फाइनेंस vs कमर्शियल बैंक: कैसे हैं ये अलग, कहां ज्यादा सेफ है आपका पैसा, कौन देगा जल्दी लोन?

bank

कमर्शियल बैंकों को शुरू करने के लिए बड़ी पूंजी लगती है जबकि स्मॉल फाइनेंस बैंकों को उससे काफी कम में शुरू किया जा सकता है. स्मॉल फाइनेंस बैंक छोटे व्यापारियों को अधिक आसानी से लोन उपलब्ध कराते हैं.

ये भी पढ़ें– खाली पड़ी छत हर महीने बचाएगी पैसा, एक बार निवेश फिर जीवनभर मुफ्त मिलेगी बिजली, सरकार देगी बड़ी सब्सिडी

Small Finance vs Commercial Bank: भारत में कार्यों के आधार पर बैंकों को 4 श्रेणियों में डाला जाता है. कमर्शियल बैंक, लघु वित्तीय बैंक (Small Finance Bank), पेमेंट बैंक और को-ऑपरेटिव बैंक. आज हम पहले 2 तरह के बैंकों की ही बात करेंगे जो लगभग एक जैसा ही काम करते हैं लेकिन फिर उनके कुछ बुनियादी अंतर हैं. पहले इनकी कुछ समानताएं देख लेते हैं. कमर्शियल बैंक की तरह की स्मॉल फाइनेंस बैंक भी लोन मुहैया करा सकते हैं. दोनों को ही आरबीआई द्वारा रेग्युलेट किया जाता है.

ये भी पढ़ें–  मनी लॉन्ड्रिंग नियमों में सरकार ने किया बदलाव, PMLA के तहत लाए गए राजनीतिक व्यक्ति

भले ही दोनों तरह के बैंकों को लोन मुहैया कराने की आजादी होती है लेकिन स्मॉल फाइनेंस बैंक हर तरह का कर्ज नहीं दे सकते हैं. यही इन दोनों के बीच मुख्य अंतर भी है. कमर्शियल बैंक किसी को भी और किसी भी तरह का लोन दे सकते हैं. बेशक उन्हें आरबीआई रेग्युलेट करता है लेकिन फिर भी वह अपनी नीतियां खुद बनाने के लिए काफी हद तक स्वतंत्र होते हैं. SBI, HDFC व ICICI कमर्शियल बैंक के उदाहरण हैं. दूसरी ओर स्मॉल फाइनेंस बैंक छोटे बिजनेस, किसानों, एमएसएमई आदि को लोन देने पर केंद्रित रहते हैं. ये स्मॉल बिजनेस लोन के अलावा पर्सनल लोन, गोल्ड लोन और व्हीकल लोन दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें– इंटरनेशनल मार्केट में बढ़े कच्चे तेल के दाम, जानें आज पेट्रोल-डीजल के रेट में कितना आया बदलाव

अंतर और भी हैं
कमर्शियल बैंकों को शुरू करने के लिए बड़ी पूंजी की आवश्यकता होती है. वहीं, स्मॉल फाइनेंस बैंकों को तुलनात्मक रूप से कम पूंजी के साथ शुरू किया जा सकता है. स्मॉल फाइनेंस बैंकों को 100 करोड़ रुपये की पूंजी के साथ भी शुरू किया जा सकता है. कमर्शियल बैंक जहां हर किसी को लोन देते है तो स्मॉल फाइनेंस बैंकों का फोकस छोटे लोन लेने वाले व्यापारी, असंगठित क्षेत्र के लोग और एमएसएमई पर होता है. स्मॉल फाइनेंस बैंक 50 लाख रुपये से ज्यादा का लोन नहीं दे सकते है. वहीं, कमर्शियल बैंकों के लिए ऐसी कोई सीमा नहीं होती है. SFB को परिकल्पना ही वित्तीय सेवाओं को ऐसे इलाकों तक पहुंचाने के लिए हुई थी जहां तक मुख्यधारा के कमर्शियल बैंक नहीं पहुंच पाए हैं.

ये भी पढ़ें–  पर्सनल लोन से बेहतर है गोल्‍ड लोन, अभी लेना है तो करें इन 5 बैंकों से संपर्क, सस्‍ता दे रहे हैं Gold Loan

पैसा कहां ज्यादा सेफ?
चूंकि दोनों ही तरह के बैंकों को आरबीआई द्वारा रेग्युलेट किया जाता है तो ऐसे में कहीं भी पैसा डूबने का बहुत कम होता है. हालांकि, बड़े कमर्शियल बैंकों जैसे एसबीआई, आईसीआईआई और एचडीएफसी सबसे सुरक्षित भारतीय बैंक हैं. किसी भी आपातकालीन स्थिति में केंद्र खुद ही इनके बचाव में आ सकता है.

ये भी पढ़ें–  सीनियर सिटीजन के लिए जबरदस्त ऑफर, FD पर उठाएं 8.85% ब्याज का फायदा, 31 मार्च है आखिरी तारीख

कौन देगा जल्दी लोन
अगर आपको छोटे बिजनेस या कम रकम का लोन चाहिए तो स्मॉल फाइनेंस बैंक आपको ज्यादा जल्दी लोन मुहैया करा सकते हैं. वहीं, बड़ी रकम के लिए आपको कमर्शियल बैंकों का ही रुख करना पड़ेगा. वहां, लोन पास करवाने में तुलनात्मक रूप से अधिक समय लग सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top