All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

मात्र 3 हजार रुपये में करें शिरडी साईं बाबा के दर्शन, रेलवे दे रहा है मौका, ठहरने के नहीं देने होंगे पैसे

IRCTC Chennai Shirdi Tour Package: आईआरसीटीसी आपको सस्ते में शिरडी साईं बाबा की यात्रा का मौका दे रहा है. यहां पढ़ें पैकेज से जुड़ी बाकी जरूरी डिटेल्स.

नई दिल्ली. शिरडी का साईं धाम देशभर में आस्था का एक बड़ा केंद्र है. महाराष्ट्र में अहमदनगर जिले के शिरडी में साईं बाबा (Shirdi Sai Baba) का मंदिर है, जिसकी देखरेख श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट करता है. इस मंदिर में लाखों रुपये का चढ़ावा हर साल चढ़ता है. यह मंदिर देश के सबसे धनी मंदिरों में से एक है. वहीं भारतीय रेलवे का उपक्रम आईआरसीटीसी (IRCTC) बेहद कम कीमत में शिरडी साईं बाबा के दर्शन का मौका दे रहा है. आईआरसीटीसी चेन्नई-शिरडी पैकेज के जरिए आप महज 3,400 रुपए में साईं बाबा के दर्शन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंखाली पड़ी छत हर महीने बचाएगी पैसा, एक बार निवेश फिर जीवनभर मुफ्त मिलेगी बिजली, सरकार देगी बड़ी सब्सिडी

यह पैकेज 3 रात और 4 दिन का है. इस पैकेज के तहत आप हर बुधवार को यात्रा कर सकते हैं. यात्रा की शुरुआत चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से शिरडी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22601) के जरिए सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर होगी. पैकेज के तहत आपको स्लीपर या 3 ए.सी कोच में सफर करने का मौका मिलेगा.

कितना होगा किराया?
टूर पैकेज के लिए टैरिफ अलग-अलग होगा. यह पैसेंजर द्वारा चुनी गई कैटेगरी के मुताबिक होगा. इस पैकेज के तहत आपके पास बुकिंग कराने के लिए दो कैटेगरी होंगे- एक स्टैंडर्ड और दूसरा कंफर्ट.
स्टैंडर्ड पैकेज में सिंगल ऑक्यूपेंसी की कीमत प्रति व्यक्ति 5100 रुपये है. डबल ऑक्यूपेंसी में प्रति व्यक्ति 3,550 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी में प्रति व्यक्ति पैकेज की कॉस्ट 3,400 रुपये है. कंफर्ट पैकेज में सिंगल ऑक्यूपेंसी की कीमत 7,900 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी में 6,350 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी में 6,210 रुपये है.

कैसे करा सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.

ये भी पढ़ें31 मार्च से पहले करें अपने Pan को Aadhaar से लिंक, नहीं तो करना पड़ सकता है इन परेशानियों का सामना

शिरडी साईं धाम की महत्वपूर्ण बातें

  • धार्मिक मान्यता के अनुसार, साईं बाबा जब शिरडी में रहने के लिए आए थे, तो वे खंडहरनुमा मस्जिद के पास रहते थे. उसका नाम द्वारकामाई रखा था.
  • शिरडी धाम के अंदर साईं बाबा का समाधि मंदिर है. निधन के बाद इस स्थान पर ही उनके पार्थिक शरीर को दफनाया गया था.
  • समाधि मंदिर के पास ही एक बड़े हॉल में साईं बाबा की संगमरमर की मूर्ति है, जिसके दर्शन करने लिए भक्त देशभर के कोने-कोने से आते हैं.
  • यहां पर साईं बाबा के वस्त्र और अन्य सामान भी रखे गए हैं. मंदिर परिसर में साई बाबा की धूनी है, जो जलती रहती है.
  • ऐसी मान्यता है कि साईं बाबा के दरबार में जो भी अपनी मुरादें लेकर आता है, वह उनकी कृपा से पूरी हो जाती हैं. वह खाली हाथ नहीं लौटता है. यह साईं बाबा का चमत्कार है.
  • साईं मंदिर परिसर में बाबा के गुरु का स्थान भी बना हुआ है. यहां पर साईं बाबा बैठा करते थे. मान्यता है कि वहां पर स्थित नीम के पेड़ की पत्तियां मीठी हो गई थीं. यह साईं बाबा का प्रभाव था.
  • साईं मंदिर में दिनभर में 5 बार आरती होती हैं. सुबह सवा चार बजे भूपाली आरती, साढ़े चार बजे काकड़ आरती, दोपहर 12 बजे मध्यान आरती, सूर्यास्त पर धूप आरती और रात साढ़े दस बजे सेज आरती की जाती है.
  • बताया जाता है कि साईं बाबा जब पहली बार शिरडी आए थे, तो वे तीन माह बाद अचानक वहां से चले गए थे. फिर तीन साल बाद बाराती बनकर शिरडी पहुंचे थे. खंडोबा मंदिर के पुजारी ने सबसे पहले उनको साईं नाम से पुकारा था.
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top