Reliance Chairman मुकेश अंबानी एक के बाद एक नए सेक्टर में एंट्री मारते जा रहे हैं. इसी क्रम में Campa Cola के साथ उन्होंने कोला बाजार में कदम रखा है. उन्होंने 70 के दशक में टॉप पर रहने वाले कैंपा कोला ब्रांड को चुना और प्योर ड्रिंक ग्रुप के साथ करीब 22 करोड़ रुपये में डील करके इसे अपना बनाया है.\
ये भी पढ़ें– 5 काम आपको डाल सकते हैं परेशानी में! आम आदमी से लेकर खास तक, सभी को करना है जरूरी, 31-03-2023 है डेडलाइन
आखिरकार 70 के दशक के सबसे बड़े कोला ब्रांड कैंपा कोला (Campa Cola) की भारतीय बाजारों में वापसी हो गई है. इस देशी ब्रांड को मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाले रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) ने खरीदकर इसे तीन फ्लेवर में लॉन्च कर दिया है. इस सेक्टर में पहले से बाजार में अपनी धमक जमाए पेप्सी, कोका कोला और स्प्राइट समेत अन्य सॉफ्ट ड्रिंक को कैंपा कोला से कड़ी टक्कर मिल सकती है.
अंबानी ने प्योर ड्रिंक ग्रुप से खरीदा ब्रांड
ये भी पढ़ें– पर्सनल लोन से बेहतर है गोल्ड लोन, अभी लेना है तो करें इन 5 बैंकों से संपर्क, सस्ता दे रहे हैं Gold Loan
Reliance के हाथ में आने के बाद कैंपा कोला (Campa Cola) एक बार फिर मार्केट में अपनी बादशाहत कायम करने की ओर कदम बढ़ा चुका है. गौरतलब है कि बीते साल अगस्त 2022 में रिलायंस की ओर से Campa Cola के अधिग्रहण का ऐलान किया गया था. अब इसका टेकओवर पूरा होने के बाद ये बाजार में पहुंच चुका है. रिलायंस ने दिल्ली स्थित प्योर ड्रिंक ग्रुप (Pure Drink Group) से इस ब्रांड की डील की है.
कोला बाजार में रिलायंस की एंट्री
अपने रिटेल कारोबार का विस्तार करते हुए रिलायंस चेयरमैन (Reliance Chairman) मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) एक के बाद एक नए सेक्टर में एंट्री मारते जा रहे हैं. इसी क्रम में Campa Cola के साथ उन्होंने कोला बाजार में कदम रखा है. उन्होंने 70 के दशक में टॉप पर रहने वाले कैंपा कोला ब्रांड को चुना और प्योर ड्रिंक ग्रुप के साथ करीब 22 करोड़ रुपये में डील करके इसे अपना बनाया है.
ये भी पढ़ें– सीनियर सिटीजन के लिए जबरदस्त ऑफर, FD पर उठाएं 8.85% ब्याज का फायदा, 31 मार्च है आखिरी तारीख
‘द ग्रेट इंडियन टेस्ट’ स्लोगन से चर्चित
Campa Cola स्पार्कलिंग बेवरेज कैटेगरी में भारत का अपना ब्रांड है. पेय पदार्थ निर्माता प्योर ड्रिंक्स ग्रुप 1949 से 1970 के दशक तक भारत में कोका-कोला (Coca Cola) का एकमात्र डिस्ट्रीब्यूटर था. प्योर ड्रिंक्स ने खुद का ब्रांड कैंपा कोला लॉन्च किया और कोका-कोला और पेप्सी के देश से बाहर जाने के बाद जल्द इस सेक्टर का टॉप ब्रांड बन गया था. कंपनी ने अपना कारोबार बढ़ाते हुए कैम्पा ऑरेंज लॉन्च किया, जो नारंगी रंग वाला सॉफ्ट ड्रिंक था. इसका स्लोगन ‘द ग्रेट इंडियन टेस्ट’ उस समय बेहद चर्चित था.
दिवाली पर लॉन्च करने की थी तैयारी
रिलायंस के साथ डील होने के बाद पहले कैंपा कोला को बीते साल दिवाली के मौके पर लॉन्च करने की तैयारी थी. कहा जा रहा था कि इसके तीन नए फ्लेवर दिवाली तक भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिए जाएंगे. हालांकि, तब ये लॉन्च नहीं हो पाया और अब होली के तुरंत बाद कंपनी ने इसे Orange, Lemon और Cola फ्लेवर में पेश किया है.
ये भी पढ़ें– Canara Bank latest lending rates 2023: इस सरकारी बैंक का कर्ज महंगा हुआ, जानिए अब कितना लगेगा ब्याज