All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

पर्सनल लोन से बेहतर है गोल्‍ड लोन, अभी लेना है तो करें इन 5 बैंकों से संपर्क, सस्‍ता दे रहे हैं Gold Loan

gold

Gold Loan: गोल्‍ड लोन की ब्‍याज दर तो कम होती ही है, साथ ही यह जल्‍दी भी मिलता है. सिक्‍योर्ड लोन होने के कारण इससे क्रेडिट स्‍कोर पर भी कोई नकारात्‍मक असर नहीं पड़ता है.

नई दिल्‍ली. जब पैसों की अचानक जरूरत पड़ जाए तो हमें पर्सनल लोन (Personal Loan) ही सबसे पहले याद आता है. अगर आपका सिबिल स्‍कोर अच्‍छा है तो आपको कभी भी बहुत आसानी से पर्सनल लोन मिल सकता है. पर्सनल लोन अनसिक्योर्ड लोन होता है, जिसके लिए आवेदक को कोई सिक्योरिटी नहीं देनी पड़ती है. लेकिन, यह काफी महंगा पड़ता है. इसका ब्‍याज ज्‍यादा होता और ईएमआई भी बड़ी होती है. पर्सनल लोन का विकल्‍प है गोल्‍ड लोन (Gold Loan). पर्सनल लोन के मुकाबले यह सस्‍ता तो है ही साथ ही इसके कई और फायदे भी हैं.

ये भी पढ़ेंवॉशिंग पाउडर निरमा! 17 करोड़ की कंपनी क्यों हो गई मार्केट से आउट? बस एक गलती ने कर दिया तबाह

गोल्ड लोन में कर्ज सोने के बदले दिया जाता है इसलिए इस पर ब्याज दर पर्सनल लोन के मुकाबले काफी कम रहती है. इसके साथ ही गोल्ड की सिक्योरिटी की वजह से इसका फायदा उन लोगों को भी मिल जाता है जिनका क्रेडिट स्कोर खराब होता है. गोल्ड लोन पर्सनल लोन की तुलना में ज्‍यादा जल्‍दी मिलता है. लोन चुकाने के साथ ही आपका सोना तुरंत ही आपको वापस मिल जाता है.

पर्सनल लोन में आपको प्री-पेमेंट चार्ज देना होता है, जबकि गोल्‍ड लोन में ये चार्ज नहीं लगता है. इसके अलावा पर्सनल लोन में प्रोसेसिंग फीस भी काफी ज्‍यादा लगती है. क्‍योंकि पर्सनल लोन एक अनसिक्‍योर्ड लोन है, इसलिए इससे आपके क्रेडिट स्‍कोर पर भी नकारात्‍मक असर पड़ता है. वहीं, गोल्‍ड लोन के सिक्‍योर्ड लोन होने से अगर आप भविष्‍य में कोई और लोन गोल्‍ड लोन चालू रहने पर भी लेते हैं तो कोई दिक्‍कत नहीं आती.

ये भी पढ़ेंHDFC के खाताधारकों के ल‍िए बड़ा अपडेट, डाटा हो गया लीक! सामने आया बैंक का बयान

ये बैंक दे रहे हैं सस्‍ता गोल्‍ड लोन
cnbcTV18 हिंदी की एक रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल देश में सबसे सस्‍ता गोल्‍ड लोन एचडीएफसी बैंक दे रहा है. एचडीएफसी बैंक गोल्‍ड लोन 7.2 फीसदी से लेकर 11.35 फीसदी वार्षिक दर पर ऑफर कर रहा है. कोटक महिंद्रा बैंक 8 से 17 फीसदी के बीच ब्याज पर गोल्‍ड लोन दे रहा है. यूनियन बैंक और सेंट्रल बैंक की ब्‍याज दर 8 .4 फीसदी से शुरू हो रही हैं. इसी तरह यूको बैंक, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक फेडरल बैंक और पंजाब नेशनल बैंक की गोल्‍ड लोन की ब्‍याज दर 8.5 फीसदी से 9 फीसदी से शुरू हो रही हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top