Asaduddin Owaisi Rajasthan Tour: एआईएमआईएम (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी ने सत्ता में बैठे सियासी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि इन पार्टियों ने मिलकर मुसलमानों को सेक्युलरिज्म का कुली बना दिया है.
Asaduddin Owaisi Jodhpur visit: एआईएमआईएम (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार के साथ देश के बाकी राज्यों की सत्ता में बैठे सियासी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन सभी ने मिलकर मुसलमानों को सेक्युलरिज्म का कुली बना दिया है. ओवैसी ने ये भी कहा जब भी और जहां भी चुनाव आते हैं तो कहा जाता है कि सेक्युलरिज्म को जिंदा रखो. मुस्लिम हमेशा चुनावों से पहले ही इश्यू बनता है. ऐसे में मुस्लिमों को सचेत हो जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें–Income Tax बचाने का है अच्छा मौका, नोट करें 31 मार्च की तारीख, सरकार दे रही ये सुविधाएं
चुनाव के वक्त ही मुस्लमान याद आते हैं:ओवैसी
ओवैसी ने कहा कि इस कौम के साथ अन्याय हो रहा है. ऐसे में मुस्लिमों को जाट,राजपूत जैसे अन्य जातियों की तरह आगे काम करना होगा. वरना ये लोग वोट बैंक को अपने नफे नुकसान के हिसाब से चलाते रहेंगे. ओवैसी ने ये बात दोहराई कि इस देश के मुसलमानों को सेक्युलरिज्म का कुली बना दिया है. जब चुनाव आते हैं तो कहते हैं सेक्युलरिज्म को जिंदा रखो. जबकि दूसरे खुद उसे डुबोते रहेंगे, दफनाते रहेंगे. और हमसे कहा जाएगा कि इसे जिंदा रखो.
ये भी पढ़ें–Indian Railways: आपको भी होली पर घर जाने को कराया है टिकट, तो जान लें रेलवे का ये बड़ा फैसला!
केंद्र पर निशाना
केंद्र की बीजेपी सरकार को निशाने पर लेते हुए ओवैसी ने कहा, ‘आप तो सबका साथ सबके विकास की बात करते हैं, फिर भी आपने एक तबके का बजट ही कम कर दिया था. ऐसे में आप पसमांदा मुसलमानों की बात करके क्या दिखाना चाहते हैं. अगर आपको उनसे हमदर्दी है तो पसमांदा मुसलमानों को दलित का स्टेटस दीजिए’
ये भी पढ़ें–डेबिट कार्ड के मामले में ये एक गलती पड़ सकती है महंगी, खाली हो सकता है आपका अकाउंट
मुस्लिमों के हालात पर सर्वे करवा रही है AIMIM
आपको बताते चलें कि AIMIM राजस्थान में मुस्लिमों के हालात पर सर्वे करवा रही है और इसकी मार्च महीने में ही रिपोर्ट भी पेश कर दी जाएगी. ये बात एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कही है. अपने राजस्थान दौरे पर जोधपुर पहुंचे ओवैसी ने बंबा मोहल्ला से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की है. इससे पहले जोधपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से राजस्थान में इसी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पार्टी की रणनीति के बारे में बात की थी.