All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

क्‍या आप ले रहे हैं ‘2 मिनट वाला लोन’, पहले जान लें ये 3 रिस्‍क, नहीं तो चुकाने में छूट जाएंगे पसीने

loan

Short Term Loan-शॉर्ट टर्म लोन कई कारणों से बहुत लुभावना है. जल्दी अप्रूवल, पैसे जल्द से जल्द खाते में आना और कुछ भी गिरवी न रखने के कारण यह कर्ज बड़ी संख्‍या में लोग लेते हैं.

ये भी पढ़ेंEPFO Higher Pension: PF अकाउंट होल्डर्स के ल‍िए खुशखबरी, अब म‍िलेगी ज्‍यादा पेंशन; इस तारीख तक करें आवेदन

नई दिल्‍ली. अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए आजकल लगभग हर आदमी लोन (Bank Loan) लेता है. अचानक पैसों की जरूरत पड़ने पर शॉर्ट टर्म लोन (Short Term Loan) रुपयों का जुगाड़ करने का सबसे आसान रास्‍ता लगता है. लगभग सभी बैंक शॉर्ट टर्म के लिए लोन प्रोवाइड कराते हैं. आसानी से बिना किसी झंझट के मिलने वाला यह लोन लेने में जितना आसान है, चुकाने में उतने ही पसीने छुड़ाता है. इसलिए जब भी कभी इमरजेंसी में शॉर्ट टर्म लोन लेना पड़े तो जरा सोच समझकर ही लें.

पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड पर लिया गया कर्ज, ओवरड्राफ्ट और ब्रिज लोन आदि का कर्ज शॉर्ट टर्म लोन की कैटेगरी में आता है. यह अनसिक्‍योर्ड लोन होता है और रिपेमेंट टेन्योर छह महीने से लेकर एक साल के लिए होता है. यह लोन तुरंत अप्रूव हो जाता है. इसे लिए इसे ‘दो मिनट वाला लोन’ भी कहते हैं. इस लोन के कई जोखिम भी हैं. आज हम आपको उन्‍हीं के बारे में बताएंगे.

ये भी पढ़ें– म्यूचुअल फंड में लगा है पैसा! 30 अप्रैल से पहले निपटा लें ये काम, वरना बढ़ सकती हैं मुसीबतें!

ज्‍यादा ब्‍याज
अन्य लोन की तुलना में शॉर्ट टर्म लोन बैंक ऊंची ब्‍याज पर देते हैं. यही कारण है कि इस ऋण लेने वाले व्यक्ति द्वारा डिफॉल्ट करने की संभावना भी अधिक होती है. ब्‍याज की जानकारी लिए बिना शॉर्ट टर्म लोन बहुत जोखिमपूर्ण है.

मोटी पेनल्‍टी
शॉर्ट टर्म लोन की किस्‍तें अगर आप समय पर नहीं चुकाते हैं तो बैंक बहुत ज्‍यादा पेनल्‍टी लगाता है. इससे इसे चुकाने में और ज्‍यादा दिक्‍कत आनी शुरू हो जाती है. ऐसे में जरूरी है कि आप लोन के लिए आवेदन करने से पहले इसके नियम और शर्तें ध्यान से पढ़ लें. साथ ही देख लें कि क्या आपके पास समय से पहले लोन चुकाने के विकल्प हैं.

ये भी पढ़ें– खुशखबरी! Senior Citizens को फिर मिल सकती है ट्रेन टिकट पर छूट, संसदीय समिति ने सदन में दी ये जरूरी जानकारी

ज्‍यादा ईएमआई
शॉर्ट टर्म लोन का टेन्‍योर कम होता है. इसलिए इसे चुकाने के लिए हर महीने ज्‍यादा ईएमआई चुकानी होती है. मोटी ईएमआई आमतौर पर बहुत से लोगों का बजट बिगाड़ देती है. इससे लोग लोन डिफॉल्‍ट कर जाते हैं और उन्‍हें पेनल्‍टी चुकानी पड़ती है. इससे उन पर कर्ज बोझ बढ़ जाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top