अगर आप इस हफ्ते आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, तो एक के बाद एक पांच मौके मिलने वाले हैं. इस कड़ी में सबसे पहले 13 मार्च को Labelkraft Technologies का IPO ओपन हो गया है. इसमें आप 15 मार्च तक अप्लाई कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें– Stocks to Buy Today: ये हैं आज के 20 तगड़े शेयर, इंट्राडे में मुनाफे के लिए हो जाएं तैयार
इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के मामले में साल 2023 अभी तक थोड़ा खामोश नजर आया है. इस साल अभी तक केवल दो बीएसई (BSE) मेन बोर्ड आईपीओ आए हैं. इस साल अब तक लॉन्च हुए ज्यादातर ऑफर एसएमई आईपीओ कैटेगरी में रहे हैं. हालांकि, इस हफ्ते कुल पांच कंपनियों के आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं. जिनमें से 4 कंपनियों के आईपीओ खुल चुके हैं. इसलिए अगर आप आईपीओ में पैसे लगाने का प्लान बना रहे हैं, तो अपने लिए विकल्प चुन सकते हैं.
ग्लोबल सर्फेस आईपीओ
ग्लोबल सर्फेस (Global Surfaces IPO) का आईपीओ 13 मार्च को ओपन हो गया है. निवेशक इसमें 15 मार्च तक अप्लाई कर पाएंगे. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 133 रुपये से 140 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी का लक्ष्य इस इश्यू से 154.98 करोड़ जुटाने का है. इश्यू के लॉट 100 शेयरों का है. ग्लोबल सर्फेस के पब्लिक इश्यू को बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित किया गया है. फिलहाल इस आईपीओ का GMP 30 रुपये चल रहा है. यानी 20 फीसदी मुनाफे की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें– PM Kisan : बिना केवाईसी अटक गई है 13वीं किस्त, न हों परेशान, इन 2 तरीकों से पूरा करें यह काम और पाएं पैसे
लेबलक्राफ्ट टेक्नोलॉजीज आईपीओ (Labelkraft Technologies ipo)
Labelkraft Technologies का IPO भी निवेश के लिए 13 मार्च को खुल गया है और 15 मार्च को बंद होगा. कंपनी इस इश्यू से 4.75 करोड़ रुपये जुटाएगी. आईपीओ का प्राइस बैंड 55 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी बारकोड कोड सॉल्यूशन प्रदान करने के कारोबार में लगी हुई है. हेम सिक्योरिटीज इश्यू के लीड मैनेजर हैं, जबकि बिगशेयर सर्विसेज रजिस्ट्रार हैं. इस स्टॉक की केवल BSE SME पर लिस्टिंग होगी. इसमें निवेश के लिए कम से कम 110,000 रुपये लगाने होंगे. इसका GMP शानदार 20 रुपये देखने को मिल रहा है.
क्वालिटी फॉयल आईपीओ (Quality Foils IPO)
क्वालिटी फॉयल (इंडिया) का आईपीओ भी 14 मार्च, 2023 को खुल गया है. और ये ऑफर 16 मार्च 2023 को क्लोज होगा. कंपनी 4.52 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 7.54 लाख शेयर बेचेगी. इस इश्यू का प्राइस बैंड 60 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी मैन्युफैक्चरिंग में लगी हुई है और कोल्ड रोल्ड स्टेनलेस स्टील स्ट्रिप्स या कॉइल्स और स्टेनलेस स्टील फ्लेक्सिबल पाइप्स की एक्सपोर्टर है. खंबाटा सिक्योरिटीज इस इश्यू के एकमात्र लीड मैनेजर और मार्केट मेकर हैं. बिगशेयर सर्विसेज इश्यू का रजिस्ट्रार है. ये शेयर केवल BSE पर लिस्ट होंगे. फिलहाल इसका GMP शो नहीं कर रहा है.
ये भी पढ़ें– Sahara के निवेशकों के लिए खुशखबरी! लोगों के पैसे दिलाने के लिए सरकार सक्रिय, आज अमित शाह की बैठक
ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड (Bright Outdoor IPO)
ब्राइट आउटडोर मीडिया का इनिशियल पब्लिक इश्यू (IPO) 14 मार्च 2023 को खुल गया है, और ऑफर 17 मार्च 2023 को बंद होगा. कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड 146 प्रति शेयर तय किया है. 38 लाख इक्विटी शेयरों के बदले कंपनी की प्लानिंग 55.48 करोड़ रुपये जुटाने की है. निवेशक इस इश्यू के लिए कम से कम 1000 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं. शेयर बीएसई एसएमई पर लिस्ट होंगे.
ये भी पढ़ें– Stocks to Buy Today: आज बाजार में इन 20 शेयरों में बनेगा पैसा! इंट्राडे के लिए दमदार लिस्ट
निर्माण एग्री जेनेटिक्स आईपीओ (Nirman Agri Genetics IPO)
निर्माण एग्री जेनेटिक्स का IPO 15 मार्च 2023 को खुलेगा और 20 मार्च 2023 को बंद होगा. कंपनी के पास प्रति शेयर 10 रुपये की फेस वैल्यू है और नए जारी किए गए इश्यू के लिए प्राइस बैंड 99 की निर्धारित की गई है. निवेशकों को कम से कम 1200 शेयरों के लिए अप्लाई करना होगा. शेयर एनएसई एसएमई इमर्ज पर लिस्ट होंगे. कंपनी उच्च गुणवत्ता वाले हाइब्रिड बीजों, कीटनाशकों और अन्य के प्रोडक्शन, प्रोसेसिंग और मार्केटिंग में लगी है. फर्स्ट ओवरसीज कैपिटल लिमिटेड इश्यू का इकलौता लीड मैनेजर है और बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है.