All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Nova Agritech IPO: निवेशकों को मिलेगा पैसा बनाने का मौका! एग्री कंपनी लाएगी आईपीओ, SEBI के पास जमा कराए दस्तावेज

Nova Agritech IPO: तेलंगाना की एग्रीकल्चर इनपुट बनाने वाली कंपनी नोवा एग्रीटेक अपना आईपीओ लाने जा रही है. ड्राफ्ट पेपर्स के मुताबिक, इस आईपीओ के तहत 140 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंTax Saving: टैक्स बचाने के लिए धांसू स्कीम, 500 रुपये से भी हो सकता है इंवेस्टमेंट, लोगों की बल्ले-बल्ले

नई दिल्ली. शेयर मार्केट में निवेशकों के लिए कमाई का एक और मौका मिलने वाला है. दरअसल, एग्रीकल्चर इनपुट बनाने वाली कंपनी नोवा एग्रीटेक (Nova Agritech) अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) लाने की तैयारी कर रही है. तेलगांना स्थित कंपनी नोवा एग्रीटेक ने आईपीओ के जरिए फंड जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI) के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं.

ये भी पढ़ें-:महिलाओं के लिए स्पेशल FD स्कीम, 400 दिन है मैच्योरिटी पीरियड, मिलेगा बंपर मुनाफा

ड्राफ्ट दस्तावेज के मुताबिक, इस आईपीओ के तहत 140 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा, नुतालपति वेंकटसुब्बाराव द्वारा 77.58 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी.

नुतालपति वेंकटसुब्बाराव बेचेंगे पूरी हिस्सेदारी
तेलंगाना की कंपनी आईपीओ से पहले 25 करोड़ रुपये तक के शेयरों के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर भी विचार कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो मूल इश्यू का साइज घट जाएगा. नुतालपति ओएफएस के जरिए कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने जा रहे हैं. वर्तमान में उनके पास कंपनी में 11.9 फीसदी हिस्सेदारी है.

ये भी पढ़ें– Meta Layoffs: एक बार फिर चलेगी छंटनी की तलवार, हजारों कर्मचारियों पर गिरेगी गाज, जाएगी नौकरी

कहां होगा फंड का इस्तेमाल?
इश्यू से प्राप्त आय में से 14.20 करोड़ रुपये तक का उपयोग इसकी सब्सिडियरी नोवा एग्री साइंसेज में एक नया फार्मुलेशन प्लांट स्थापित करने, 10.49 करोड़ रुपये का उपयोग नोवा एग्रीटेक की कारोबारी जरूरतों के फंडिंग के लिए और अपने मौजूदा फार्मुलेशन प्लांट के विस्तार के लिए किया जाएगा.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices : होली के दिन 1.31 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल के दाम 1.19 रुपये बढ़े, चेक करें ताजा रेट

कंपनी के बारे में
नोवा मिट्टी के हेल्थ मैनेजमेंट, क्रॉप न्यूट्रिशन और क्रॉप प्रोटेक्शन प्रोडक्ट्स की पेशकश करती है. यह कंपनी किसानों को तकनीक पर आधारित प्रोडक्ट्स प्रोवाइड करती है. वर्तमान में, क्रॉप प्रोटेक्शन प्रोडक्ट्स का निर्माण इसकी सब्सिडियरी कंपनी नोवा एग्री साइंसेज द्वारा किया जाता है. लगभग 10,900 डीलरों के कुल डीलर नेटवर्क के साथ नोवा वर्तमान में भारत के 16 राज्यों में फैला हुआ है. इसने बांग्लादेश, श्रीलंका और वियतनाम में थर्ड पार्टी के साथ मार्केटिंग, डिस्ट्रिब्यूशन और सप्लाई समझौते भी किए हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top