Chitrakoot News यूपी के चित्रकूट में गुरुवार देर रात सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
चित्रकूट, जासं। भरतकूप क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक बुरी तरह जख्मी है। जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह घटना झांसी-मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग 35 में हुई।
.ये भी पढ़ें– Tax Saving Fixed Deposit: टैक्स सेविंग एफडी और रेगुलर एफडी में क्या अंतर होता है, जानें- क्या हैं समय से पहले निकासी के नियम?
थाना बदौसा के बरकतपुर में रहने वाले अजीज खान के 27 वर्षीय बेटे अब्दुल रहमान, पीरू खान के 19 वर्षीय बेटे मुश्ताक खान और रमजानी के 21 वर्षीय बेटे जावेद खान मधुमक्खी के छत्ते से शहद निकालने का काम करते थे। बताते हैं कि तीनों गुरुवार को शहद निकालने के लिए चित्रकूट आए थे।
देर रात करीब दो बजे तीनों बाइक से घर लौट रहे थे। बांदा बार्डर में भरतकूप थाना के सुदिनपुर मोड़ के पास पहुंचे तो सामने अतर्रा की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी और चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। तीनों जख्मी अवस्था में काफी देर हाईवे पर पड़े रहे। भरतकूप थानध्यक्ष सूबेदार सिंह को जानकारी हुई तो तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर में भर्ती कराया। जहां पर मुश्ताक ने दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें– फ्री में कराएं आधार अपडेट, बस कुछ दिनों के लिए UIDAI ने दिया है मौका, घर बैठे कैसे उठाएं फायदा
अब्दुल व जावेद की हालत गंभीर होने पर शुक्रवार की सुबह जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर इलाज के दौरान अब्दुल ने भी दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि रात में किसी ने देखा नहीं है कि कितने बजे हादसा हुआ है। ट्रक को लेकर चालक भाग गया है जिसकी पता किया जा रहा है।