अमेजन दूसरे राउंड की छंटनी में लगभग 9 हजार लोगों को नौकरी से निकालने की तैयारी में है. अधिकांश कटौती एडब्ल्यूएस (अमेज़ॅन वेब सर्विसेज), पीपल, एक्सपीरियंस एंड टेक्नोलॉजी , विज्ञापन और ट्विच जैसे विभागों में होगी.
ये भी पढ़ें– 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, सैलरी में इजाफा और Income Tax घटा; सरकार ने दी जानकारी
नई दिल्ली. अमेरिका में गहराते बैंकिंग संकट और मंदी की आशंका के बीच दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने फिर से छंटनी का ऐलान कर दिया है. कंपनी दूसरे राउंड में लगभग 9 हजार लोगों को नौकरी से निकालने की तैयारी में है. इस बारे में सीईओ एंडी जेसी द्वारा कर्मचारियों को मेमो भेजा गया है. इसके अनुसार, अमेज़ॅन में नौकरी में अधिकांश कटौती एडब्ल्यूएस (अमेज़ॅन वेब सर्विसेज), पीपल, एक्सपीरियंस एंड टेक्नोलॉजी , विज्ञापन और ट्विच जैसे विभागों में होगी.
सीईओ जेसी ने कहा कि हालांकि यह एक कठिन निर्णय था, लेकिन कंपनी की दीर्घकालिक सफलता के लिए यह जरूरी था. टेक कंपनियों में कई छंटनी के दौर के बीच कटौती का दूसरा दौर ऐसे समय में आया है. इससे पहले पिछले हफ्ते मेटा यानी फेसबुक ने भी घोषणा की कि वह 10,000 और नौकरियों की कटौती करेगा.
नवंबर में 18 हजार कर्मचारियों की हुई थी छंटनी
इससे पहले अमेज़न ने नवंबर 2022 में 18,000 कर्मचारियों की छंटनी करने का ऐलान किया था. सीईओ जेसी ने पहली बार कहा था कि कंपनी के कुछ विभागों में कई पदों पर छंटनी होगी और 2023 में भी यह सिलसिला जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें– मौत के बाद आधार, PAN, DL, Passport का क्या होता है? इसे सरेंडर करना चाहिए या नहीं, नॉमिनी पर क्या असर?
छंटनी पर खर्च करने पड़े 64 करोड़ डॉलर
20 मार्च को कर्मचारियों को भेजे ज्ञापन में जेसी ने कहा कि पिछली घोषणा के साथ नई घोषित भूमिका में कटौती का कारण यह नहीं था कि उस समय सभी टीमों को उनके विश्लेषण के साथ नहीं किया गया था. उन्होंने कहा कि कंपनी उन कर्मचारियों के लिए सहायता प्रदान करेगी जिनकी छंटनी की जा रही है, जिसमें “सरवेंस पैकेंज, हेल्थ इंश्योरेंस और बाहरी की नौकरी में प्लेसमेंट समर्थन शामिल है.” कंपनी पहले भी कह चुकी है चुनौतीपूर्ण मैक्रो-इकोनॉमिक माहौल के चलते छंटनी का फैसला किया. वहीं, इसके चलते कंपनी को दिसंबर तिमाही में छंटनी में प्रभावित कर्मचारियों को दिए जाने वाले सेवरेंस पैकेज पर करीब 64 करोड़ डॉलर खर्च करने पड़े.
ये भी पढ़ें– BoB FDs rates 2023: ग्राहकों को ज्यादा फायदा, ₹5 लाख जमा पर 5 साल में सिर्फ ब्याज से ₹2.12 लाख कमाई
अमेजन के सीएफओ Brian Olavsky के अनुसार, छंटनी को लेकर दिसंबर 2022 तिमाही में ही 64 करोड़ डॉलर (5264 करोड़ रुपये) का प्रावधान किया गया था. हालांकि इसमें जनवरी में हुई छंटनी के सेवरेंस पैकेज इत्यादि को भी कवर किया गया.