All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

हिंडनबर्ग की एक और रिपोर्ट जल्‍द, अब कौन-सा अरबपति होने वाला है कंगाल, टि्वटर पर कयास-भारतीय होगा या चाइनीज

Hindenburg Report : स्‍टॉक और बिजनेस रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने एक और रिपोर्ट का खुलासा करने की बात कही है. हिंडनबर्ग ने गुरुवार को एक ट्वीट में बताया कि जल्‍द एक और बड़ा खुलासा होने वाला है. इसके बाद तो सोशल मीडिया और टि्वटर पर कयासों की बाढ़ आ गई. कोई भारतीय कंपनी को निशाने पर बता रहा तो कोई चाइनीज या अमेरिकी बैंक को.

ये भी पढ़ेंTrain Reschedule: रेलवे ने जारी की जरूरी सूचना, इन ट्रेन के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, तुरंत करें चेक

नई दिल्‍ली. हिंडनबर्ग रिसर्च स्‍टडी (Hindenburg Research) को भला कौन भूल सकता है, जिसकी एक रिपोर्ट ने देश के दूसरे सबसे अमीर आदमी को महीनेभर में मीलों पीछे जाकर खड़ा कर दिया. भारत सहित दुनियाभर में तहलका मचाने वाले हिंडनबर्ग रिसर्च ने जल्‍द ही एक और रिपोर्ट जारी करने का दावा किया है. हिंडनबर्ग ने टि्वटर एक पोस्‍ट में बताया है कि जल्‍द एक और रिपोर्ट सामने आने वाली है.

ये भी पढ़ें– Bank Holidays in April 2023: अप्रैल से बदलने जा रहा है बैंकों का टाइमटेबल! आ गई छुट्टियों की पूरी लिस्ट, नोट करें

इससे पहले आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने भारतीय अरबपति गौतम अदानी के बिजनेस अंपायर की वैल्‍यू घटाकर 53 अरब डॉलर कर दी, जो सितंबर 2022 तक 150 अरब डॉलर आंकी जा रही थी. रिपोर्ट सामने आने के बाद अदानी समूह के शेयरों में ताबड़तोड़ गिरावट होने लगी. इस गिरावट से अदानी को करीब 120 अरब डॉलर का नुकसान हुआ और दुनिया के अरबपतियों की लिस्‍ट में भी अदानी टॉप 35 से बाहर हो गए, जो कुछ महीने पहले तक टॉप 3 में शुमार थे. रिपोर्ट में अदानी के कर्ज को लेकर चिंता जताई गई थी.

ये भी पढ़ें– Gratuity and Pension Rule: केंद्रीय कर्मचार‍ियों के ल‍िए बड़ी खबर, सरकार ने बदला न‍ियम, खत्म होगी पेंशन-ग्रेच्‍युटी!

ये भी पढ़ें– Indian Railway : ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने घटा दिया AC का किराया, चादर-तकिया भी मिलते रहेंगे

क्‍या अमेरिकी बैंक पर निशाना
हिंडनबर्ग ने 23 मार्च को ट्वीट में लिखा- नई रिपोर्ट जल्‍द-एक और बड़ा धमाका. उनके इस ट्वीट भर से इंटरनेट और सोशल मीडिया पर कयासों की बाढ़ आ गई. हर कोई अपने हिसाब से अनुमान लगा रहा है. किसी का मानना है कि अगली रिपोर्ट शायद अमेरिकी बैंकों को लेकर होगी, जो पहले से ही काफी संकट के दौर से गुजर रहे हैं.

एक भारतीय यूजर ने हिंडनबर्ग के ट्वीट पर रिप्‍लाई किया कि आशा करता हूं अगली रिपोर्ट भारतीय कंपनी के खिलाफ नहीं होगी. उसने पूछा कि क्‍या आपकी रिपोर्ट चाइनीज कंपनियों के खिलाफ आएगी. हिंडनबर्ग की पिछली रिपोर्ट ने भारत में काफी हंगामा किया था. विपक्षी दल भी सरकार के पीछे पड़ गए और सच्‍चाई सामने लाने के लिए बाकायदा समिति बनाई गई है.

ये भी पढ़ें Traffic के बीच अचानक लड़की ऑडी कार के ऊपर खड़ी हो गई, ऐसी हरकत कर दी..यात्री वीडियो बनाने लगे

पहले भी किए कई खुलासे
हिंडनबर्ग रिसर्च के फाउंडर नाथन एंडरसन ने कनेक्टिकट यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल बिजनेस में डिग्री हासिल की है. इससे पहले हिंडनबर्ग ने इलेक्ट्रिक ट्रक बनाने वाली कंपनी निकोला कॉर्प के खिलाफ सितंबर, 2020 में रिपोर्ट जारी की थी. इसमें कहा गया था कि निकोला ने जून में बिजनेस शुरू किया और जल्‍द ही उसकी वैल्‍यूएशन 34 अरब डॉलर पहुंच गई, जो फोर्ड को भी पार कर गई. रिपोर्ट के बाद जनवरी, 2023 तक निकोला की वैल्‍यूएशन गिरकर 1.34 अरब डॉलर रह गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top