All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Upcoming IPO: SBFC फाइनेंस ने घटाया आईपीओ का साइज, अब घटाकर इतने करोड़ क‍िया

IPO

IPO: एसबीएफसी (SBFC Finance) ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) को भेजी सूचना में कहा कि वह आईपीओ (IPO) के आकार को 1,600 करोड़ से घटाकर 1,200 करोड़ रुपये कर रही है.

SBFC Finance Ltd : गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) एसबीएफसी फाइनेंस (SBFC Finance) ने अपने आगामी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के आकार को घटज्ञ द‍िया है। आईपीओ का साइज 1,600 करोड़ रुपये से घटाकर 1,200 करोड़ रुपये कर दिया गया है. एसबीएफसी (SBFC Finance) ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) को भेजी सूचना में कहा कि वह आईपीओ (IPO) के आकार को 1,600 करोड़ से घटाकर 1,200 करोड़ रुपये कर रही है.

ये भी पढ़ें– Stocks to Buy Today: ये 20 शेयर आज दिखाएंगे दम, इंट्राडे में रहेगा एक्‍शन; बना लें ट्रेडिंग लिस्‍ट 

OFS के आकार को घटाकर 450 करोड़ किया
कंपनी ने बिक्री पेशकश (OFS) के आकार को घटाकर 450 करोड़ रुपये किया है. अब कंपनी के आईपीओ में 750 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किए जायेंगे और 450 करोड़ रुपये तक ओएफएस लाया जायेगा. हालांकि, कंपनी ने आईपीओ के आकार को कम करने के पीछे का कारण नहीं बताया है.

ये भी पढ़ें– Stock Market में लगाते हैं पैसा तो जान लें एक अप्रैल से होने वाले ये बदलाव, चूके तो हो सकता है नुकसान

एसबीएफसी ने नवंबर, 2022 में बाजार नियामक सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराए थे. सूचना के मुताबिक, कंपनी निर्गम के दौरान 150 करोड़ रुपये के निजी नियोजन पर भी विचार कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो इसके ओएफएस का आकार और घट जायेगा. (Input: PTI)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top