All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

राहुल गांधी के समर्थन में अमेठी और वायनाड में जोरदार प्रदर्शन, पीएम मोदी का पुतला फूंका

राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराये जाने के खिलाफ अमेठी और वायनाड में विरोध प्रदर्शन किया गया.

अमेठी (यूपी): कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराये जाने के खिलाफ पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अमेठी और वायनाड में विरोध प्रदर्शन किया गया. अमेठी में कथित तौर पर पार्टी कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे कांग्रेस के जिला मीडिया प्रभारी/प्रवक्ता अनिल सिंह ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी को साजिश के तहत फंसाया गया ताकि वह लोकसभा सदस्य से आरोग्य करार दिए जाएं और सदन में जनता की आवाज नहीं उठा सकें और सरकार से सवाल-जवाब नहीं कर सकें.

ये भी पढ़ेंड्रग्स केस में फंस गए थे 5 मर्चेंट नेवी कर्मी, ईरानी जेल में बिताने पड़े 403 दिन, अब बरी होकर लौटे देश

उन्होंने दावा किया, ‘कांग्रेस के कार्यकर्ता ने यहां पार्टी कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका और बाद में उसे बाहर फेंक दिया.’’ सिंह ने दावा किया कि पार्टी और उसके कार्यकर्ता भयभीत नहीं है और लड़ाई के लिए तैयार हैं.

इस बीच अमेठी के पुलिस अधीक्षक जी. इलामारन से जब पुतला जलाये जाने के संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के अंदर पुतला जलाया और बाद में बाहर फेंका फिर भी इस मामले की जांच कराई जाएगी.

ये भी पढ़ेंBusiness Idea: गर्मी में ये कूल बिजनेस कराएगा मोटी कमाई, अपनी जेब से लगाएं सिर्फ ₹52 हजार, बाकी पैसे देगी सरकार

इसके साथ ही वायनाड में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. राहुल गांधी केरल के वायनाड से ही लोकसभा सदस्य थे. वह 2019 में वायनाड से ही चुनाव जीते थे, जबकि अमेठी से चुनाव हार गए थे. इससे पहले वह अमेठी से सांसद थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top