All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

Gwalior Crime: नकली नोटों को बाजार में खपा रहा था छात्र, रंगे हाथों गिरफ्तार, भिंड जिले का है निवासी

Gwalior Crime: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक एक छात्र है, जो नकली नोटों को बाजार में खपा रहा था। पुलिस ने युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया, आरोपी युवक भिंड जिले का निवासी है।

ये भी पढ़ें– Bank Holidays Latest Update: RBI ने जारी किया दिशानिर्देश, FY 2022-23 के समापन पर 31 मार्च को खुली रहेंगी बैंक शाखाएं

ग्वालियर शहर के ह्रदय स्थल महाराज बाड़े पर एक छात्र को नकली नोट बाजार में खपाते पुलिस ने पकड़ा है। पकड़ा गया आरोपी मूलतः भिंड जिले का निवासी है। पूछताछ में उसने बताया है कि उसे ये नोट दोस्त ने दिए थे। पुलिस अब पकड़े गए आरोपी के दोस्त की तलाश में जुट गई है।

कोतवाली थाना अंतर्गत महाराज बाड़े के व्यापारियों ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक युवक बाजार में निकली नोट खपाने की कोशिश कर रहा है। व्यापारियों की सूचना पर हरकत में आई। पुलिस ने महाराज बाड़े पहुंचकर एक 19 साल के युवक को हिरासत में ले लिया है। युवक की तलाशी लेने पर पुलिस को उसकी जेब से कुल 1 हजार 450 रुपये के नकली नोट मिले हैं, जिनमें 100 रुपये के सात और 50 रुपये के 15 नकली नोट शामिल हैं।

ये भी पढ़ें– खुशखबरी! सरकार किसानों को देगी 15 लाख रुपये, इस योजना के तहत मिलेगा लाभ, जान लें आवेदन करने का तरीका

नकली नोट के बारे में आरोपी ने स्वीकारा…
हिरासत में लिए गए युवक ने पुलिस को बताया, वह मूलतः भिंड जिले का रहने वाला है और ग्वालियर में रहकर पढ़ रहा है। उस ये नोट उसके दोस्त ने दिए। हालांकि, पुलिस का दावा है कि पकड़े गए आरोपी ने स्वीकारा है कि उसे मालूम था नोट नकली है। पुलिस का कहना है, बरामद नोट की क्वालिटी बेहद खराब है। सामान्य सी प्रिटिंग मशीन से यह नोट निकाले गए हैं।

ये भी पढ़ें– Indian Railways: ज‍िस TRAIN में रोजाना करते हैं सफर, क्‍या पता है उसकी फुल फॉर्म? जानकर द‍िमाग ह‍िल जाएगा

युवक का नाम राहुल सिंह पता चला है और वह घोसीपुरा इलाके में किराए का कमरा लेकर रहता है। युवक ने यह भी बताया कि उसे पैसे की जरूरत थी, दोस्त से पैसे मांगे तो उसने यह नोट दे दिए। युवक के मुताबिक, दोस्त ने यह भी कहा था कि यह नोट आसानी से बाजार में चल जाएंगे। इसलिए वह जैन ताले वाले के पास यह नोट लेकर पहुंचा था।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top