All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Bank Holidays Latest Update: RBI ने जारी किया दिशानिर्देश, FY 2022-23 के समापन पर 31 मार्च को खुली रहेंगी बैंक शाखाएं

Bank Holidays Latest Update: RBI ने बैंकों को दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा है कि FY 2022-23 के समापन 31 मार्च को बैंक शाखाएं खुली रहेंगी.

ये भी पढ़ेंखुशखबरी! सरकार किसानों को देगी 15 लाख रुपये, इस योजना के तहत मिलेगा लाभ, जान लें आवेदन करने का तरीका

Bank Holidays Latest Update Today: अगर इस हफ्ते किसी जरूरी काम से आपको बैंक जाना है, तो हम आपके लिए बड़ा अपडेट लेकर आए हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के दिशानिर्देश के मुताबिक, बैंक शाखाएं ईयर इंड पर 31 मार्च तक खुली रहेंगी. इस संबंध में आरबीआई ने सभी बैंकों को पत्र लिखकर पहले से ही बता दिया है कि वे 31 मार्च 2023 को सामान्य कामकाजी घंटों तक सरकारी लेनदेन से संबंधित ओवर-द-काउंटर अपनी नामित शाखाओं को खुला रखें.

ये भी पढ़ें– Indian Railways: ज‍िस TRAIN में रोजाना करते हैं सफर, क्‍या पता है उसकी फुल फॉर्म? जानकर द‍िमाग ह‍िल जाएगा

रिजर्व बैंक ने यह भी कहा है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बैंकों द्वारा किए गए सभी सरकारी लेन-देन को उसी वित्तीय वर्ष के भीतर दर्ज किया जाना चाहिए.

आरबीआई ने पत्र में कहा, “नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) सिस्टम के माध्यम से लेनदेन 31 मार्च, 2023 को 2400 घंटे (रात 12 बजे) तक जारी रहेगा.”

ये भी पढ़ें– मोदी सरकार का तोहफा, 9.59 करोड़ लोगों को बड़ी राहत, उज्ज्वला योजना का लाभ 1 साल के लिए बढ़ाया गया

आरबीआई (RBI) ने पत्र में यह भी कहा है कि जीएसटी/टिन2.0/ई-रसीद लगेज फाइल अपलोड करने सहित केंद्र और राज्य सरकार के लेनदेन की आरबीआई को रिपोर्टिंग के संबंध में, 31 मार्च, 2023 की रिपोर्टिंग विंडो को 1 अप्रैल, 2023 को दोपहर 12.00 बजे तक खुला रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें ICICI लोम्बार्ड ने पेश किया Anywhere Cashless फीचर, बिना परेशानी किसी भी अस्पताल में होगा इलाज

आरबीआई (RBI) ने कहा कि 31 मार्च को सरकारी चेक के संग्रह के लिए विशेष समाशोधन आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए आरबीआई का भुगतान और निपटान प्रणाली विभाग (DPSS) आवश्यक निर्देश जारी करेगा.

ये भी पढ़ें Old Pension Scheme: पेंशन को लेकर व‍ित्‍त मंत्री का बड़ा ऐलान, कर्मचार‍ियों के फायदे के ल‍िए बना यह फॉर्मूला!

केंद्रीय बैंक ने GST या TIN2.0 ई-रसीद लगेज फाइल अपलोड करने सहित केंद्र और राज्य सरकार के लेनदेन की आरबीआई को रिपोर्टिंग के संबंध में कहा कि 31 मार्च की रिपोर्टिंग विंडो 1 अप्रैल को दोपहर 12 बजे तक खुली रखी जाएगी.

ये भी पढ़ें– आधार को पैन से लिंक करना है जरूरी, नहीं किया तो रुक जाएंगे कई काम, लिस्ट देखकर 2 मिनट भी नहीं रोक पाएंगे खुद को

मार्च में अगले बैंक अवकाश के बारे में सोच रहे लोगों के लिए, कृपया ध्यान दें कि रामनवमी के कारण, कुछ स्थानों पर बैंकों की शाखाएं 30 मार्च को बंद हो सकती हैं. हालांकि, यह भिन्न भी हो सकता है और इसके बारे में बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर लेना चाहिए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top