IRCTC Tour Package: जम्मू कश्मीर की सुंदरता दुनियाभर में प्रसिद्ध है. अगर आप भी कश्मीर घूमने का प्लान बना रहे हैं यह टूर पैकेज आपके लिए हैं.
IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार मौका लेकर आया है. इस टूर पैकेज में आप कम बजट में कश्मीर की वादियों में सैर कर सकते हैं. इस टूर पैकेज में आपको खाने-पीने की भी सुविधा मिलेगी. यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है.
ये भी पढ़ें– Bank Holidays Latest Update: RBI ने जारी किया दिशानिर्देश, FY 2022-23 के समापन पर 31 मार्च को खुली रहेंगी बैंक शाखाएं
6 अप्रैल से होगी ट्रेवल पैकेज की शुरुआत
IRCTC के इस खास टूर पैकेज का नाम कश्मीर हैवेन ऑन अर्थ (Kashmir Heaven On Earth) 6 दिन और 5 रात वाले इस पैकेज की शुरुआत चेन्नई से होगी. चेन्नई में रहने वाले लोगों के लिए ये कश्मीर घूमने का बढ़िया मौका हो सकता है. कश्मीर ट्रेवल पैकेज की शुरुआत 6 अप्रैल 2023 को होगी. इस पैकेज में आप गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर समेत आस पास की जगहों पर घूम सकते हैं. फ्लाइट के माध्यम से टूर की शुरुआत होगी.
कैसे होगी ट्रिप की शुरुआत?
आईआरसीटीसी के कश्मीर हैवेन ऑन अर्थ टूर पैकेज की शुरुआत चेन्नई एयरपोर्ट से की जाएगी. 6 दिन और 5 रात वाले इस ट्रेवल पैकेज में आपको फ्लाइट के माध्यम से कश्मीर और उसके आस पास की जगह घूमने का मौका मिलेगा. पैकेज की शुरुआत 4 अप्रैल से होगी और इस पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति 41,000 रुपये होगी. भारतीय रेल के इस पैकेज में आपको आने जाने की फ्लाइट की टिकट के साथ साथ रहने, खाने और घूमने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी.
ये भी पढ़ें– New Rules from 1st April, 2023: जेब पर बढ़ेगा बोझ, लागू होंगे ये 11 नियम, अपनी जेब से जुड़े इन बदलावों के लिए हो जाएं तैयार
जन्नत-ए-कश्मीर के जरिए घूमिये ‘धरती का स्वर्ग’
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम जन्नत-ए-कश्मीर (Jannat-E Kashmir) है. इस टूर पैकेज में यात्री फ्लाइट से यात्रा करेंगे. IRCTC का यह टूर पैकेज यात्रियों को श्रीनगर, गुलमर्ग और पहलगाम की सैर करायेगा.
IRCTC के कश्मीर टूर पैकेज का किराया
टूर पैकेज के लिए टैरिफ अलग-अलग होगा. यह पैसेंजर द्वारा चुनी गई ऑक्यूपेंसी और टूर की तारीख के मुताबिक होगा. 6 अप्रैल और 5 मई के टूर की बात करें तो पैकेज की शुरुआत 49,495 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी. इस टूर पैकेज के लिए आप बुकिंग आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं.
अगर इस पैकेज के तहत आप अकेले के लिए बुकिंग करा रहे हैं तो आपको 65,600 रुपये खर्च करने होंगे.
अगर 2 लोगों के लिए बुकिंग कर रहे हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 50,425 रुपये खर्च करने होंगे.
3 लोगों की बुकिंग पर आपको प्रति व्यक्ति 49,495 रुपये खर्च करने होंगे.
बच्चों के लिए बेड के साथ 41,300 रुपये और बिना बेड के 37,900 रुपए देने होंगे.
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Heaven on Earth (SCBA27A)
प्रस्थान करने की तारीख – 6 अप्रैल/22 अप्रैल/5 मई/25 मई/9 जून
डेस्टिनेशन कवर- श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम
कितने दिन का होगा टूर – 5 रात और 6 दिन
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
क्लास- कंफर्ट