All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Avalon Technologies IPO: एवलॉन टेक्नोलॉजीज के आईपीओ के लिए प्राइसबैंड 415-436 रुपये तय, 3 अप्रैल से निवेश का मौका

ipo

Avalon Technologies IPO: कंपनी ने कहा कि उसने अपने शुरुआती 865 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 415-436 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है.

ये भी पढ़ें– Gold Price Today, 28 March 2023: ग्लोबल मार्केट में गिरे सोना-चांदी के दाम, घरेलू वायदा बाजार में चमके सोना-चांदी, जानें- आज क्या हैं 22 Kt सोने के रेट?

Avalon Technologies IPO: इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज फर्म एवलॉन टेक्नोलॉजीज (Avalon Technologies) ने मंगलवार को अपने आईपीओ से बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने कहा कि उसने अपने शुरुआती 865 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 415-436 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी के आईपीओ संबंधी प्रारंभिक दस्तावेज के मुताबिक एवलॉन टेक्नोलॉजीज का तीन-दिवसीय आईपीओ 3 अप्रैल को खुलेगा और 6 अप्रैल को बंद होगा. एंकर इनवेस्टर्स 31 मार्च को बोली लगा सकेंगे. आईपीओ में 320 करोड़ रुपये नए इक्विटी शेयर और 545 करोड़ रुपये प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) के माध्यम से शामिल हैं.

ये भी पढ़ें– भारत-नेपाल आस्था यात्रा: 80 फीसदी सीट बुक, 31 मार्च से यात्रा शुरू, सबकुछ जानिये यहां

जनवरी में मिली थी SEBI से हरी झंडी 

हाल ही में एवलॉन ने 160 करोड़ रुपये का कुल प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पूरा किया, जिसमें 80 करोड़ प्राइमरी या फ्रेश इश्यू और 80 करोड़ सेकेंडरी शेयर की बिक्री शामिल है. प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में, कंपनी ने UNIFI Financial Pvt Ltd और Ashoka India Equity Investment Trust Plc से प्रत्येक में 60 करोड़ रुपये और India Acorn Fund Ltd से 40 करोड़ रुपये प्राप्त किए. नए इश्यू से प्राप्त आय का उपयोग कर्ज भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. जनवरी में कंपनी को आईपीओ लाने के लिए बाजार नियामक सेबी की हरी झंडी मिली थी.

ये भी पढ़ें– Bank Holidays In April 2023 : अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

कंपनी के बारे में डिटेल्स

साल 1999 में स्थापित एवलॉन अन्य कंपनियों को इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण सेवाएं देने का काम करती है. अमेरिका और भारत में इसके 12 विनिर्माण संयंत्र हैं. वित्त वर्ष 2022 में 30 जून, 2022 तक 1,039 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक के साथ कंपनी का ऑपरेशन रेवेन्यू 840 करोड़ रुपये था. जेएम फाइनेंशियल, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड इस आईपीओ के लिए मर्चेंट बैंकर हैं. 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top