रामनवमी के अवसर पर गुरुवार को शेयर बाजार, कमोडिटी बाजार, करेंसी मार्केट सभी बंद रहेंगे. हालांकि, शाम 5 बजे कमोडिटी मार्केट का इवनिंग सेशन खुल जाएगा.
Stock Market Holiday:शेयर बाजार में ट्रेडिंग करते हैं या फिर निवेश…तो जरूरी अपडेट है. रामनवमी के अवसर पर गुरुवार को शेयर बाजार, कमोडिटी बाजार, करेंसी मार्केट सभी बंद रहेंगे. हालांकि, शाम 5 बजे कमोडिटी मार्केट का इवनिंग सेशन खुल जाएगा. खास बात यह है कि अगले 10 में से 7 दिन बाजार बंद रहने वाले हैं. ऐसे में अगर लॉन्ग वीकेंड की कर रहे हैं तैयारी तो अगला हफ्ता भी काफी छोटा है. क्योंकि इसमें 2 दिन की छुट्टी है.
ये भी पढ़ें– Share Market Today: हरे निशान में बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 346 अंक चढ़ा, 17100 के करीब बंद हुआ निफ्टी
देशभर में राम नवमी की धूम
चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को ही भगवान राम (Lord Rama) ने धरती पर जन्म लिया था, इसलिए इस दिन को राम नवमी (Rama Navami 2023) के नाम से जाना जाता है. इस दिन भगवान राम की विशेष आराधना की जाती है. घरों में और मंदिरों में विशेष आयोजन होते हैं.
मार्केट में लंबी छुट्टियां
BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 30 मार्च, 4 अप्रैल और 7 अप्रैल को ट्रेडिंग बंद रहेगा. क्योंकि 30 मार्च यानी गुरुवार को राम नवमी के अवसर पर बाजार बंद रहेंगे. फिर अगले दिन यानी शुक्रवार ट्रेडिंग होगी. फिर महावीर जयंती के अवसर पर 4 अप्रैल यानी मंगलवार को मार्केट में छुट्टी रहेगी. बुधवार और गुरुवार को मार्केट खुला रहेगा. फिर 7 अप्रैल को गुड फ्राईडे के अवसर पर मार्केट क्लोज रहेगा. बाजार में छुट्टियों के बारे और ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.bseindia.com पर विजिट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें– Sensex Today: सेंसेक्स 218 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी में 71 अंकों की मजबूती, डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर
7 दिन बंद रहेगा बाजार
एक्सचेंज पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक अगले 10 दिन में 3 दिन बाजार में छुट्टी रहेगी. इसके अलावा 4 दिन वीकेंड होगा. इस लिहाज से मार्केट में 11 में से 7 दिन नो ट्रेडिंग. तो अगर कोई लॉन्ग ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो यह 10 दिन आपके लिए हेल्पफुल हो सकते हैं. क्योंकि ज्यादातर दिन बाजार बंद रहेगा. बता दें कि डिपॉजिटरी आंकड़ों के मुताबिक भारत में फरवरी 2023 तक कुल 11.25 करोड़ खाते हैं. डीमैट खातों की संख्या में कोरोना के बाद तेज उछाल देखने को मिला है.
2023 में अब तक मार्केट रिटर्न
ये तो हुई छुट्टियों की बात..अब बात कर तें 2023 में अबतक बाजार का सफर कैसा रहा? तो इसका जवाब है कि शेयर बाजार में अब तक निवेशकों को निराश किया है. क्योंकि इस अवधि में निफ्टी 6% और सेंसेक्स 5% तक टूट चुका है. बैंक निफ्टी तो 8 फीसदी तक फिसल गया है. इस दौरान दमदार रिटर्न वाले शेयरों में ITC का शेयर सबसे आगे है. शेयर 2023 में अबतक 14 फीसदी तक का रिटर्न दे चुका है, जबकि Bajaj Finserv का शेयर 21 फीसदी टूट गया.