All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market Today: हरे निशान में बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 346 अंक चढ़ा, 17100 के करीब बंद हुआ निफ्टी

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 346.37 अंक यानी 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ 57,960.09 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 129.00 अंक यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 17,080.70 के स्तर पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें– Sensex Today: सेंसेक्स 218 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी में 71 अंकों की मजबूती, डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर

नई दिल्ली. मार्च सीरीज के आखिरी दिन शेयर मार्केट में तेजी देखने को मिली. बंधवार को सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी रही. वहीं मेटल, रियल्टी, और ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिली. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 346.37 अंक यानी 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ 57,960.09 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 129.00 अंक यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 17,080.70 के स्तर पर बंद हुआ.

बुधवार के कारोबार में Adani Enterprises, Adani Ports, JSW Steel, Eicher Motors और Hero MotoCorp निफ्टी का टॉप गेनर रहा. वहीं UPL, Bharti Airtel, Reliance Industries, ICICI Bank और Asian Paints निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

ये भी पढ़ें– Netflix Top Movies: ये हैं नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते की टॉप बॉलीवुड फिल्में, नहीं देखी हैं तो लिस्ट में कर लें शामिल!

मंगलवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी सत्र में, मंगलवार को 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 40.14 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 57,613.72 अंक पर बंद हुआ था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 34 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 16,951.70 अंक पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें– LIC की ये पॉलिसी बना देगी करोड़पति, सिर्फ 1597 रुपये का निवेश, 93 लाख का रिटर्न, 3 दिन बाद हो जाएगी बंद

गूगल को एनसीएलटी से नहीं मिली राहत
दिग्गज अमेरिकी टेक कंपनी गूगल (Google) को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) ने एंड्रायड में अपनी डोमिनेंट पोजिशन के दुरुपयोग से जुड़े एक मामले में कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) के आदेश को बरकरार रखा है. कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया ने गूगल पर 1,337.76 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था. एनसीएलएटी ने बुधवार को कंपनी को जुर्माना भरने और आदेश को लागू करने के लिए 30 दिन का समय दिया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top