All for Joomla All for Webmasters
टेक

‘बॉस’ का मैसेज बना देगा कंगाल, आ गया हैकिंग का नया तरीका, यहां जानें डिटेल्स

Online Scam: स्कैम करने का तरीका बदल गया है और अब कर्मचारी एक नए तरीके से यूजर्स को चकमा दे रहे हैं लेकिन हाल ही में इसका खुलासा हुआ है जो हैरान करने वाला है. 

ये भी पढ़ें– Best FD Rates: पोस्ट ऑफिस एफडी पर मिल रहा 7.5% ब्याज, SBI, HDFC, ICICI समेत इन बैंको के क्या हैं रेट

Scammers Online: धोखाधड़ी करने वाले लोगों ने आपके पैसे चुराने के लिए एक नया तरीका खोज लिया है. भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी, मीशो के एक कर्मचारी ने दावा किया कि उन्हें कंपनी के सीईओ से एक मैसेजसंदेश मिला, जो शायद किसी भी कर्मचारी के लिए एक बड़ी बात है. हालांकि, ध्यान से देखने के बाद कर्मचारी शिखर सक्सेना को इस मैसेज पर शक हुआ. 

दरअसल सक्सेना ने ट्वीट में बताया कि, “उसे एक धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति से मैसेज मिला जिसमें जिसमें उसके बॉस की डीपी लगी हुई थी. मैसेज में में मौजूद कंटेंट की बात करें तो इसकी शुरुआत “हैलो” से हुई थी. हालांकि इसके बाद स्कैमर ने लिखा, “मैं वर्तमान में एक क्लाइंट के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल पर हूं और मुझे इस क्लाइंट को कुछ गिफ्ट देना है. क्या आप पेटीएम से इस खरीदारी को कर सकते हैं? मैं इसे रीइंबर्स करवा दूंगा.”

ये भी पढ़ेंMaruti Fronx Review: क्या Punch और Nexon की कर देगी छुट्टी? मजेदार है 1-लीटर टर्बो इंजन लेकिन…

भाग्यवशः, सक्सेना इस धोखाधड़ी में फंसे नहीं और उन्होंने कहा कि स्टार्टअप दुनिया में “सीईओ से मैसेज” आना धोखाधड़ी का एकदम नया तरीका है. एक ही ट्वीट में, कई अन्य कंपनियों में काम करने वाले व्यक्तियों ने भी बताया है कि उन्हें भी इसी तरह का संदेश मिल चुका है. एक अन्य यूजर (@ankitgwrites) ने भी ठीक इसी तरह से धोखाधड़ी की जानकारी दी है जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि ये स्कैमर्स कितने ऐक्टिव हैं. 

ये भी पढ़ें:-7th Pay Commission: जुलाई में नए फॉर्मूले से बढ़ेगा DA, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बदलेगी कैलकुलेशन! जानें कैसे मिलेगा फायदा

इतना ही नहीं व्हाट्सएप मैसेज के जरिए भी लोगों को स्कैम किया जा रहा है. एक यूजर को हाल ही में मैसेज मिला है कि “मेरा नाम एनीथा है और मैं हैचआर करियरबिल्डर लिमिटेड इंडिया से बात कर रही हूं. हमारी कंपनी एक पार्ट-टाइम नौकरी के लिए कुछ लोगों की भर्ती कर रही है. आप अपने फ्री टाइम में इसे कर सकते हैं और यह दिन में 10 से 15 मिनट लेता है, इसके बदले में आपको हर रोज 800 से 1,500 रुपये तक की रकम अदा की जाएगी.” एक यूजर ने ये बताया है कि लिंक के माध्यम से सीधे यूजर्स को ठगने की जगह  जाने की बजाय, धोखाधड़ी करने वाले अब व्हाट्सएप पर अधिक बातचीत कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी इस तरह का मैसेज रिसीव करते हैं तो आपको पता है कि आप कैसे इनसे खुद को बचा सकते हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top