All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Coca-cola और PepsiCO को टक्कर देने वाली कंपनी से हाथ मिलाएंगे मुकेश अंबानी! जानें पूरा प्लान

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अपने सॉफ्ट ड्रिंक बिजनेस को तेजी देने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। खबर है कि चेन्नई की सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी काली एरेटेड वाटर (Kali Aerated Water) से रिलायंस की बातचीत चल रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार रिलायंस अपने सॉफ्ट ड्रिंक कैम्पा-कोला (Campa-Cola) की मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए काली एयरेटेड वाटर के साथ पार्टनरशिप में काम करना चाहता है। बता दें, चेन्नई की यह कंपनी बोवोंटो सॉफ्ट ड्रिंक (Bovonto Soft Drink) बेचती है।

ये भी पढ़ें–Coca-cola और PepsiCO को टक्कर देने वाली कंपनी से हाथ मिलाएंगे मुकेश अंबानी! जानें पूरा प्लान

ईटी की रिपोर्ट्स के अनुसार मुकेश अंबानी की रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड (RCPL) की काली एयरेटेड वाटर के साथ मिलकर काम करना चाह रही है। काली एरेटेड वाटर और रिलायंस का बिजनेस मॉडल एक जैसा ही है। दोनों कंपनियां पेप्सिको, कोका-कोला जैसी कंपनियों की तुलना में कम दाम पर सॉफ्ट ड्रिंक बेच रही हैं। बता दें, पिछले साल अगस्त में रिलायंस इंडस्ट्रीज, काली एरेटेड वाटर में नियंत्रण हिस्सेदारी खरीदने के लिए बात कर रही थी

ये भी पढ़ें– Weekly Horoscope (10-16 April): सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा सप्ताह, किसको मिलेगा भाग्य का साथ

साउथ के सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट में बोवोंटो के जाना पहचाना नाम है। कंपनी ने कोका-कोला और पेप्सिको जैसी मल्टीनेशनल कंपनियों के बीच अपने मार्केट को बचाए और बनाए रखा है। मौजूदा समय में साउथ इंडिया में काली एरेटेड वाटर के पास 8 प्लांट हैं। कंपनी लेमन, ऑरेंज, जिंजर सहित कई अलग-अलग फ्लेवर में सॉफ्ट ड्रिंक बेच रही हैं। रिलायंस को अगर काली एरेटेड वाटर का साथ मिला था तो उन्हें साउथ के मार्केट में अपनी पकड़ बनाने में आसानी होगी। यही वजह है कि पहले वो इस कंपनी को खरीदना चाह रहे थे और अब इस कंपनी के साथ काम करना चाह रहे हैं। दोनों कंपनियों की तरफ से इस डील को लेकर कोई आधिकारिक बयान अबतक नहीं आया है। 

ये भी पढ़ें– Horoscope 10 April: वृषभ, सिंह और धनु समेत इन तीन राशि वालों को मिल सकता है अचानक से लाभ

इस डील पर नजर रखने वाले एक व्यक्ति के अनुसार काली एरेटेड वाटर ने प्रचार-प्रसार के लिए बहुत पैसा नहीं खर्च किया है। इसके बावजूद कंपनी अपने घरेलू मैदान पर पेप्सिको, कोका-कोला जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है। ये कंपनियां प्रचार-प्रसार के लिए खूब पैसा खर्च करती हैं। बता दें, काली एयरेटेड वाटर की स्थापना 1916 में हुई थी। 

क्या है रिलायंस की रणनीति? 

रिलयांस कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड वही रणनीति अपना रहा है जो सालों से पेप्सी और कोका-कोला अपना रहे हैं। कंपनी ने 3 आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है। कंपनी इससे अपने ऑन ग्राउंड विजिबिल्टी बढ़ाना चाह रही है। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top