जिन उम्मीदवारों ने NEET UG 2023 के लिए अबतक आवेदन नहीं किया है उनके लिए एक और मौका है. उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर लें. इस बार नीट यूजी 2023 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 अप्रैल 2023 है.
ये भी पढ़ें–Facebook New Feature: Video Call के दौरान कर सकेंगे ये काम; सुनकर झूम उठेंगे आप
NEET UG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी परीक्षा 2023 के लिए एप्लीकेशन विंडो खोल दिया है. जिन उम्मीदवारों ने अबतक आवेदन नहीं किया है उनके लिए एक और मौका है. उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर लें. इस बार नीट यूजी 2023 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 अप्रैल 2023 है. इससे पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 अप्रैल थी. लेकिन उम्मीदवारों की मांग के बाद एनटीए ने एप्लीकेशन विंडो खोल दिया है. इस संबंध में एनटीए ने नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि कई कारणों से कई उम्मीदवारों ने नीट यूजी 2023 के लिए आवेदन नहीं कर पाए उनके लिए फिर से आवेदन विंजो खोल दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें– Bank FD: एफडी पर जबरदस्त ब्याज दे रहा है ये बैंक, टैक्स बचाने का बेहतरीन मौका; नई दरें लागू
कब होगी नीट यूजी 2023 की परीक्षा
नीट यूजी 2023 की परीक्षा 7 मई को आयोजित की जाएगी. एग्जाम दोपहर 2 बजे से लेकर 5.20 तक चलेगी. यह परीक्षा पेन पेपर मोड पर होगी. नीट यूजी परीक्षा के लिए कुल 499 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं.अबतक नीट यूजी परीक्षा के लिए 21 लाख आवेदन आ चुके हैं. जबकि पिछले साल केवल 18.72 उम्मीदवारों ने ही आवेदन किया था. बता दें, नीट परीक्षा के जरिए देश भर में मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस सीटों पर एडमिशन दिया जाता है. इसके अलावा बीडीएस, हीएचएमएम, बीएचएमएम, बीयूएमएस, बीएसएमएस में भी एडमिशन नीट परीक्षा के जरिए ही होगा.
ये भी पढ़ें– PM Kisan: किन किसानों को मिलेगी PM किसान की 14वीं किस्त, यहां अभी से चेक कर लें अपना नाम
कैसे नीट यूजी 2023 के लिए आवेदन
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं
चरण 2: होमपेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
चरण 3: नए पंजीकरण पर क्लिक करें.
चरण 4: अपना मूल विवरण जैसे नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल पता दर्ज करें
चरण 5: एक बार पंजीकृत होने के बाद, अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.
चरण 6: आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
चरण 7: शुल्क सहेजें, जमा करें और भुगतान करें
चरण 8: भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें.