All for Joomla All for Webmasters
टेक

Facebook New Feature: Video Call के दौरान कर सकेंगे ये काम; सुनकर झूम उठेंगे आप

facebook

फेसबुक गेमिंग (Facebook Gaming) ने घोषणा की है कि यूजर्स अब मैसेंजर पर वीडियो कॉल के दौरान अपना पसंदीदा गेम खेल सकते हैं. मैसेंजर में यह नया, शेयर एक्सपीरियंस वीडियो कॉल के दौरान दोस्तों और परिवार के साथ गेम खेलना आसान बनाता है.

ये भी पढ़ें– Bank FD: एफडी पर जबरदस्त ब्याज दे रहा है ये बैंक, टैक्स बचाने का बेहतरीन मौका; नई दरें लागू

अगर आप Facebook मैसेंजर का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब वीडियो कॉलिंग के दौरान नई सुविधा मिलने जा रही है. फेसबुक गेमिंग (Facebook Gaming) ने घोषणा की है कि यूजर्स अब मैसेंजर पर वीडियो कॉल के दौरान अपना पसंदीदा गेम खेल सकते हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा, मैसेंजर में यह नया, शेयर एक्सपीरियंस वीडियो कॉल के दौरान दोस्तों और परिवार के साथ गेम खेलना आसान बनाता है, जिससे आप एक ही समय में बातचीत और गेमप्ले में शामिल होकर दोस्तों और परिवार के साथ संबंध मजबूत कर सकते हैं.

क्या कहा कंपनी ने

फेसबुक गेमिंग ने कहा कि आईओएस, एंड्रॉइड और वेब पर मैसेंजर वीडियो कॉल में 14 फ्री-टू-प्ले गेम उपलब्ध हैं, जिन्हें इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है. गेम्स में बॉम्बे प्ले द्वारा ‘कार्ड वॉर्स’ और कोटसिंक द्वारा ‘एक्सप्लोडिंग किटन्स’ जैसे नए शीर्षकों का मिश्रण शामिल है, साथ ही कुछ प्रशंसक पसंदीदा जैसे एफआरवीआर द्वारा ‘मिनी गोल्फ एफआरवीआर’और जिंगा द्वारा ‘वर्डस विद फ्रेंड्स’ शामिल हैं.

ये भी पढ़ें– PM Kisan: क‍िन क‍िसानों को म‍िलेगी PM क‍िसान की 14वीं क‍िस्‍त, यहां अभी से चेक कर लें अपना नाम

कंपनी ने कहा कि हालांकि प्रत्येक गेम खिलाड़ियों की एक अलग संख्या का समर्थन करता है, ज्यादातर गेम सिर्फ दो लोगों द्वारा खेले जा सकते हैं. मैसेंजर पर वीडियो कॉल शुरू करके केंद्र में समूह मोड आइकन पर टैप करके और फिर ‘प्ले’ आइकन पर टैप करके गेम तक पहुंचा जा सकता है.

‘मेटा वेरिफाइड’ प्लान कुछ देशों में हुआ चालू

इस बीच, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने घोषणा की है कि कंपनी यूएस में स्थित यूजर्स के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए अपनी सशुल्क सदस्यता योजना शुरू कर रही है. सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लॉन्च किया गया, ‘मेटा वेरिफाइड’ प्लान एक सत्यापित लेबल, प्रतिरूपण से बेहतर सुरक्षा और ग्राहक सहायता तक सीधी पहुंच प्रदान करता है.

यह है प्लान की कीमत

सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत वेब के लिए 11.99 डॉलर प्रति माह और मोबाइल के लिए 14.99 डॉलर प्रति माह है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top