All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Best Selling 7 Seater: लोगों को भा गई ये 7 सीटर कार, Ertiga-Innova भी पीछे रह गईं, कीमत बस 5.26 लाख

7 Seater Car: जहां मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) और टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) को काफी पॉपुलर 7 सीटर MPV माना जाता है, मार्च महीने में एक सस्ती 7 सीटर ने इन दोनों को पछाड़ते हुए बेस्ट सेलिंग का खिताब अपने नाम कर लिया है.

Best Selling 7 Seater: देश में 7 सीटर कारों की डिमांड भी उसी तेजी से बढ़ रही है, जिस तेजी से लोगों को एसयूवी कारें पसंद आती हैं. मार्च महीने में हुई कारों की बिक्री के आंकड़े सामने आ चुके हैं. जहां मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) और टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) को काफी पॉपुलर 7 सीटर MPV माना जाता है, मार्च महीने में एक सस्ती 7 सीटर ने इन दोनों को पछाड़ते हुए बेस्ट सेलिंग का खिताब अपने नाम कर लिया है. खास बात है कि इस कार की कीमत सिर्फ 5.26 लाख रुपये है और इसमें आपको माइलेज भी बेहतरीन मिलता है. 

ये भी पढ़ें– बैंक एफडी छोड़िये अब पोस्ट ऑफिस दे रहा धांसू ब्याज, 7 फीसदी के करीब पहुंचा रिटर्न, सुरक्षा की फुल गारंटी

Best Selling 7 Seater 

मारुति सुजुकी ने अपनी 7 सीटर कार, ईको (Maruti Eeco) को मार्च महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनाया है. मार्च 2023 में ईको ने बिक्री में मारुति अर्टिगा और टोयोटा इनोवा को भी पछाड़ दिया. ईको को इतनी लोकप्रियता हासिल करने का रहस्य उसका किफायती दाम और दमदार माइलेज है. 

मारुति सुजुकी ने मार्च 2023 में अपनी बिक्री आंकड़े जारी किए हैं. जिसमें ईको की बिक्री 11,995 यूनिट रही है. यह ओवरऑल कार बिक्री में 8वें नंबर पर रही है. जबकि देश कू दूसरी बेस्ट सेलिंग 7 सीटर अर्टिगा रही, जिसकी बिक्री 9,028 यूनिट और फिर टोयोटा इनोवा रही, जिसके बिक्री आंकड़े 8,075 यूनिट है. यह दर्शाता है कि ईको की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है.

ये भी पढ़ें-:10वीं पास व्यक्ति भी खोल सकता है पेट्रोल पंप, एक बार का खर्चा, मगर जिंदगीभर कमाई, बूंद-बूंद पर कमीशन

Maruti Eeco कीमत और फीचर्स
मारुति ईको की कीमत 5.26 लाख रुपये से शुरू होती है और 6.53 लाख रुपये तक जाती है. मारुति इसे चार वेरिएंट्स: फाइव-सीटर स्टैंडर्ड (0), फाइव-सीटर एसी (0), फाइव-सीटर एसी सीएनजी (0) और सात-सीटर स्टैंडर्ड (0) में पेश करती है. इसे 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (81PS/ 104.4Nm) से पावर मिलती है, जिसे फाइव-स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है. 

फीचर्स की बात करें तो इसमें एक डिजीटल स्पीडोमीटर, एसी के लिए रोटरी डायल, रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट्स, मैनुअल एसी और एक 12V चार्जिंग सॉकेट मिलता है. सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट और रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं.

ये भी पढ़ें– Indian Railways: रेलवे में खत्‍म हुआ सालों पुराना यह स‍िस्‍टम, अश्‍व‍िनी वैष्‍णव का चौंकाने वाला फैसला

मार्च में टॉप 10 कारों की लिस्ट
मारुति सुजुकी स्विफ्ट – 17,559 यूनिट
मारुति सुजुकी वैगनआर – 17,305 यूनिट
मारुति सुजुकी ब्रेजा – 16,227 यूनिट
मारुति सुजुकी बलेनो – 16,168 यूनिट
टाटा नेक्सॉन – 14,769 यूनिट
हुंडई क्रेटा – 14,026 यूनिट
मारुति सुजुकी डिजायर – 13,394 यूनिट
मारुति सुजुकी ईको – 11,995 यूनिट
टाटा पंच – 10,894 यूनिट
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा – 10,045 यूनिट

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top