All for Joomla All for Webmasters
वायरल

क्या आपने कभी देखा है सफेद कौआ? भारत में पहली बार यहां दिखा तो लोगों की उड़ गई नींद

White Crow Video Viral: अनेक लोगों ने इस वीडियो को देखकर अपनी राय दी है. कुछ लोगों के मुताबिक, यह एक सामान्य घटना हो सकती है जिन्होंने पहले भी इसे देखा है, लेकिन जिसने भी यह दृश्य पहली बार देखा वह हक्का-बक्का रह गया.

ये भी पढ़ें– Gold Price Update: बेटी के लिए कर डालें सोने-चांदी की खरीदारी, कीमतों में हो गई है भारी गिरावट; जान लें आज के ताजा दाम

White Crow Video: पुणे के एक इलाके में लोगों ने असामान्य दृश्य का सामना किया. वहां सफेद कौआ दिखाई दिया, जिसे लोग आमतौर पर नहीं देखते हैं. सफेद कौआ देखकर लोग हैरान रह गए. काले कौओं के बीच में इस सफेद कौए को देखकर लोग हैरान हैं. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो पुणे के लुल्ला नगर का है. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोग देखते ही रह गए. इस घटना की जानकारी कुछ स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. वीडियो में दिखाई देने वाला सफेद कौआ सड़क किनारे इधर-उधर घूमता हुआ नजर आया. हालांकि, किसी ने यह पुष्टि नहीं की कि कौआ यहां अक्सर दिखाई देता है या फिर यह इकलौता है?

ये भी पढ़ें– बैंक एफडी छोड़िये अब पोस्ट ऑफिस दे रहा धांसू ब्याज, 7 फीसदी के करीब पहुंचा रिटर्न, सुरक्षा की फुल गारंटी

सफेद कौआ को देखकर दंग रह गए लोग

अनेक लोगों ने इस वीडियो को देखकर अपनी राय दी है. कुछ लोगों के मुताबिक, यह एक सामान्य घटना हो सकती है जिन्होंने पहले भी इसे देखा है, लेकिन जिसने भी यह दृश्य पहली बार देखा वह हक्का-बक्का रह गया. दो साल पहले पुणे में ही शिरूर इलाके में ऐसा ही एक सफेद रंग का कौआ दिखाई दिया था. यह पक्षी सफेद रंग कौआ बेहद ही दुर्लभ होता है. पक्षी विशेषज्ञों के अनुसार, सफेद कौए बहुत ही दुर्लभ होते हैं. आमतौर पर कौए का रंग काला होता है, लेकिन इस पक्षी के रंग सफेद इसलिए हो गया क्योंकि इसे संभवत: जेनेटिक डिसऑर्डर है. इस डिसऑर्डर के कारण कौआ का पूरा शरीर सफेद रंग का हो गया.

ये भी पढ़ें– Rozgar Mela: पीएम मोदी गुरुवार को 71 हजार युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र, इन क्षेत्रों में लोगों को मिली है नौकरी

इस मामले में एक्सपर्ट ने कही ये बात

सफेद कौए के दिखने से लोग बेहद हैरान हैं. इस दुर्लभ पक्षी को अपने विशिष्ट रंग के कारण बहुत खास माना जाता है. पक्षी विशेषज्ञों के अनुसार, 10,000 कौओं में से एक कौआ ही सफेद रंग का हो सकता है. इस डिसऑर्डर के कारण उनके पंखों और बदन का रंग सफेद हो जाता है. वीडियो वायरल हो गया और लोग इस वीडियो पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top