All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Egg Business: बाजार में धड़ल्‍ले से ब‍िक रहे नकली अंडे, आप भी इस तरह करें असली-नकली की पहचान

Plastic Egg: कुछ कारोबारी नकली अंडे को मार्केट में बेचते हैं और आपकी सेहत के साथ खिलवाड़ करते हैं. जिससे आपकी सेहत को नुकसान पहुंचता है.

Egg Production India: संडे हो या अंडे, रोज खाओ अंडे. लेक‍िन क्‍या आपको पता है क‍ि आजकल बाजार में नकली अंडे भी धड़ल्‍ले से ब‍िक रहे हैं. सुपर फूड होने के कारण इसे आप क‍िसी भी मौसम में खा सकते हैं. अंडे में प्रोटीन, कैल्शियम और ओमेगा-3 पर्याप्‍त मात्रा में पाया जाता है. कुछ कारोबारी नकली अंडे को मार्केट में बेचते हैं और आपकी सेहत के साथ खिलवाड़ करते हैं. जिससे आपकी सेहत को नुकसान पहुंचता है.

ये भी पढ़ें– Gas: पूरा खेल ही पलट गया! नीलाम हो रही है रिलायंस की ये चीज, अडानी बना खरीदार

देश में अंडों का सबसे ज्‍यादा उत्‍पादन आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में होता है. लेक‍िन इसकी सबसे ज्‍यादा खपत तेलंगाना (Telangana tops egg consumption) में होती है. एक रिपोर्ट के अनुसार हैदराबाद में ही रोज 75 लाख अंडों की डिमांड रहती है. अंडे की लगातार बढ़ती डिमांड के कारण नकली अंडे का कारोबार दिनोंदिन बढ़ रहा है. लेकिन यद‍ि आप अंडे खरीदते समय ही उसकी जांच कर लें तो ज्‍यादा अच्‍छा रहेगा. नकली अंडा ज्‍यादा चमकदार होता है.

ये भी पढ़ें-:10वीं पास व्यक्ति भी खोल सकता है पेट्रोल पंप, एक बार का खर्चा, मगर जिंदगीभर कमाई, बूंद-बूंद पर कमीशन

ऐसे करें असली और नकली की पहचान?

नकली अंडे बनाने के लिए उसके छिलके पर प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए अगर आप नकली अंडे को आग के पास रखेंगे तो अंडे से जलने की महक आएगी और वह आग भी पकड़ सकता है.    

ये बात रखें ध्यान
अगर आपके पास असली अंडा है तो उसे हाथ में लेकर हिलाए, उसमें से किसी भी तरह की आवाज नहीं आएगी, लेकिन नकली अंडे को हाथ में लेकर हिलाने पर उसमें से कुछ आवाज आएगी. इसलिए अंडा खरीदने से पहले इस तरह पहचान करें, क्योंकि इस तरह नकली अंडे खाने से आपकी सेहत खराब हो सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top