All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

भारत के इकोनॉमिक ग्रोथ रेट को लेकर IMF के डायरेक्टर ने दी ऐसी जानकारी, सुनकर रह जाएंगे हैरान!

ECONOMY GROWTH

India’s Growth Forecast: अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि भारत की वृद्धि दर (Indian growth rate) के अनुमान को 6.1 फीसदी से घटाकर 5.9 फीसदी करने के पीछे की मुख्य वजह घरेलू खपत में आ रही सुस्ती और आंकड़ों में हुए संशोधन हैं.

ये भी पढ़ें: Share Market: सेंसेक्स 268 अंक चढ़ा, निफ्टी 17000 से ऊपर, Kotak, HDFC Bank और Adani Enterprise के शेयरों में बढ़त

India’s Growth Forecast: अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि भारत की वृद्धि दर (Indian growth rate) के अनुमान को 6.1 फीसदी से घटाकर 5.9 फीसदी करने के पीछे की मुख्य वजह घरेलू खपत में आ रही सुस्ती और आंकड़ों में हुए संशोधन हैं. आईएमएफ ने गत मंगलवार को चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के वृद्धि दर पूर्वानुमान को घटा दिया था. इसके साथ ही मुद्राकोष ने कहा कि भारत इस गिरावट के बावजूद दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा.

ये भी पढ़ें– बैंक एफडी छोड़िये अब पोस्ट ऑफिस दे रहा धांसू ब्याज, 7 फीसदी के करीब पहुंचा रिटर्न, सुरक्षा की फुल गारंटी

जानें क्या है एक्सपर्ट की राय?

मुद्राकोष के एशिया एवं प्रशांत विभाग के निदेशक कृष्ण श्रीनिवासन ने कहा कि भारत के वृद्धि दर अनुमान में कटौती के पीछे मुख्य रूप से दो कारक रहे हैं. उन्होंने कहा है कि एक कारण घरेलू खपत की वृद्धि में आ रही हल्की सुस्ती है. दूसरा कारक 2019 से 2020 में आंकड़ों का संशोधन है, जिससे आर्थिक स्थिति पता चलती है. महामारी से पहले स्थिति कहीं बेहतर थी. हालांकि, भारतीय अर्थव्यवस्था पर महामारी का प्रभाव हमारी सोच से कहीं अधिक सीमित था और पुनरुद्धार अधिक सशक्त रहा है.

ये भी पढ़ें– 13 April Ka Rashifal: कन्या, तुला और धनु समेत इन 2 राशि वालों के लिए दिन खुशियों से भरा रहेगा

किस वजह से किया अनुमान में संशोधन?
श्रीनिवासन ने बृहस्पतिवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इन सभी कारणों से उत्पादन का अंतराल कम हो रहा है. उन्होंने कहा है कि इससे पता चलता है कि पूर्वानुमान में संशोधन किस वजह से हुआ है, जहां तक जोखिम का सवाल है तो एक बार फिर इस क्षेत्र में बाह्य जोखिम अमेरिका एवं यूरोप में वृद्धि के सुस्त पड़ने से जुड़ा हुआ है.

आरबीआई ने नहीं किया रेपो रेट्स में इजाफा
उन्होंने कहा कि इन सभी बाह्य जोखिमों का भारतीय अर्थव्यवस्था के वृद्धि पूर्वानुमान पर असर देखने को मिल सकता है. भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो दर में वृद्धि का सिलसिला रोकने के बारे में पूछे जाने पर श्रीनिवासन ने कहा है कि मौजूदा समय में 6.5 फीसदी की ब्याज दर काफी हद तक एक तटस्थ नीतिगत रुख है जो हमारी राय में भारत की आर्थिक स्थितियों के लिहाज से टिकाऊ है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top