All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Post Office Schemes 2023: इन बचत योजनाओं में मिल रहा तगड़ा ब्याज, बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों को फायदा

post_office

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Post Office Schemes: हर किसी का सपना अमीर बनने का होता है और इसके लिए सबसे असरदार तरीका बचत के साथ निवेश को माना जाता है। पिछले कुछ महीनों में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, लेकिन बचत योजनाओं की ब्याज दरों में काफी बढ़ोतरी हुई है। इन योजनाओं में टैक्स लाभ मिलता है, जिसके कारण ये निवेशकों के लिए निवेश का एक अच्छा विकल्प बनकर सामने आया है।

ये भी पढ़ेंइस प्राइवेट बैंक में FD पर मिल रहा जबरदस्त रिटर्न, बस 888 दिनों के लिए करना होगा निवेश

आज हम अपनी रिपोर्ट में उन पांच पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके जरिए आप बड़ी बचत कर सकते हैं और अपना एवं बच्चों का भविष्य संवार सकते हैं।

पीपीएफ (PPF)

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक लोकप्रिय बचत योजना है। इसका मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का होता है और इसे पूरा होने के बाद पांच-पांच साल की अवधि के लिए इसे बढ़वा सकते हैं। इसका लाभ उठाने के लिए आपको कम से कम 500 रुपये वर्षिक निवेश करने होंगे। इस योजना में 1,50,000 रुपये तक का निवेश इनकम टैक्स की धारा 80C के दायरे में आता है। मौजूदा समय में सरकार की ओर से पीपीएफ पर 7.1 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें– Bank FD: ये बैंक दे रहा है एफडी पर तगड़ा ब्याज, निवेशकों को मिलेगा जबरदस्त रिटर्न

नेशनल सेविंग मंथली इनकम स्कीम

अगर आप मासिक आय के विकल्प की तलाश कर रहे हैं तो ये योजना आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है। वर्तमान में नेशनल सेविंग मंथली इनकम स्कीम (National Saving Monthly Income Scheme) पर 7.4 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। इसमें सिंगल अकाउंट खोलने पर अधिकतम 9 लाख रुपये का और ज्वाइंट अकाउंट खोलने पर अधिकत 15 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है। इसका मैच्योरिटी पीरिएड पांच साल का होता है।

ये भी पढ़ें –7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, 30 अप्रैल को खाते में आएंगे 1.20 लाख रुपये, हो गया ऐलान!

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (MSSC)

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट सबसे नई बचत योजना है। सरकार द्वारा इसे खासतौर पर महिलाओं के लिए लॉन्च किया गया है। इस योजना में न्यूनतम हजार रुपये से आप खाता खोल सकते हैं, जबकि एक वित्त वर्ष में निवेश की अधिकतम सीमा दो लाख रुपये तय की गई है। इसमें 7.5 प्रतिशत का ब्याज निवेशकों दिया जाता है। इस पर टैक्स छूट का भी लाभ मिलता है।

ये भी पढ़ें– Mutual Fund: तीन साल में 10,000 की SIP से तैयार करें 10 लाख से ज्यादा का फंड, जानिए सभी डिटेल्स

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

इस योजना को खासतौर पर बेटियों की बेहतर परवरिश के लिए शुरू किया गया है। इसमें कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है। मौजूदा समय में एसएसवाई पर 8 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है। इसमें इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स बेनिफिट का भी लाभ मिलता है।

ये भी पढ़ें– Gold Price Update: बेटी के लिए कर डालें सोने-चांदी की खरीदारी, कीमतों में हो गई है भारी गिरावट; जान लें आज के ताजा दाम

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट भी पोस्ट ऑफिस की लोकप्रिय बचत योजनाओं में से एक है। इस पर 7.7 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। इसमें कम से कम एक बार में 1000 रुपये का निवेश करना होता है। अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। एनएससी में निवेश करने पर टैक्स छूट का लाभ मिलता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top