All for Joomla All for Webmasters
टेक

किसी खास शख्स से छिपाना है अपना WhatsApp स्टेटस, ये है तरीका

अगर आप चाहते हैं कि आपका वॉट्सऐप स्टेटस सभी लोग न देख पाएं और कुछ चुनिंदा लोगों के लिए ही यह उपलब्ध हो तो वॉट्सऐप ने इसका इंतजाम भी किया हुआ है.

ये भी पढ़ें– Pension Fund: SCSS से POMIS तक, इन 7 फंड में निवेश से रिटायरमेंट के बाद भी मिलेगी रेगुलर पेंशन

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) आज के दौर में मैसेजिंग व कंटेंट शे​यरिंग का प्रमुख माध्यम बन चुका है. इसका स्टेटस फीचर भी काफी पॉपुलर है, जिसमें लोग फोटो, वीडियो, लिंक्स, मीम्स आदि अपलोड करते रहते हैं. वॉट्सऐप स्टेटस को वे सभी लोग देख सकते हैं, जो यूजर के वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट लिस्ट में हैं. यानी अगर किसी व्यक्ति का WhatsApp अकाउंट वाला फोन नंबर आपके पास सेव नहीं है, तो वह आपका स्टेटस नहीं देखा सकता. फिर भले ही उसका दूसरा नंबर आपके फोन कॉन्टैक्ट में हो.

WhatsApp की डिफॉल्ट सेटिंग्स के हिसाब से आपका स्टेटस ‘Shared with all contacts’ ऑप्शन पर सेट होता है, इसी के चलते वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट वाले सभी लोग इसे देख सकते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपका वॉट्सऐप स्टेटस सभी लोग न देख पाएं और कुछ चुनिंदा लोगों के लिए ही यह उपलब्ध हो तो वॉट्सऐप ने इसका इंतजाम भी किया हुआ है. आप वॉट्सऐप स्टेटस की भी प्राइवेसी सेट कर सकते हैं और इसे कुछ खास लोगों को शो होने से रोक सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे…

ये भी पढ़ें– UPI123Pay: बिना स्मार्टफोन और इंटरनेट के भी भेज सकते हैं पैसे? फीचर फोन यूजर डिजिटल पेमेंट के लिए देखें पूरी डिटेल

WhatsApp ओपन कर स्टेटस में जाएं.

टॉप राइट कॉर्नर यानी दाहिनी ओर सबसे ऊपर दिए थ्री डॉट्स पर क्लिक करें.

यहां स्टेटस प्राइवेसी ऑप्शन दिखेगा. उस पर क्लिक करें.

यहां आपके वॉट्सऐप स्टेटस को कौन देख सकता है, उसके तीन ऑप्शन दिए गए हैं. ये ऑप्शन ‘माई कॉन्टैक्ट्स’, ‘माई कॉन्टैक्ट्स एक्सेप्ट..’ और ‘ओनली शेयर विद’ हैं.

ये भी पढ़ें– RBI Draft: लोन EMI चूक जाने पर नहीं लगेगा भारी-भरकम जुर्माना! RBI ने नए मसौदे में कही ये बात

इनमें से ‘माई कॉन्टैक्ट्स’ का अर्थ है कि स्टेटस आपके सभी वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट्स को शो होगा. ‘माई कॉन्टैक्ट्स एक्सेप्ट..’ का अर्थ है कि अगर आप चाहें तो कुछ खास लोगों के लिए आपका स्टेटस शो नहीं होगा. आप अपने हिसाब से वे कॉन्टैक्ट चुन सकते हैं, जो एक या इससे ज्यादा भी हो सकते हैं. वहीं ‘ओनली शेयर विद’ ऑप्शन का अर्थ है कि आप आप कुछ ​चुनिंदा लोगों को ही अपना वॉट्सऐप स्टेटस दिखाना चाहते हैं, तो उन्हें चुना जा सकता है.

ये भी पढ़ें–Aaj Ka Sone Ka Bhav, 16 April 2023 : सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, 62000 के करीब पहुंचे रेट, चांदी का भाव 77500 रु के पार

इन तीनों ऑप्शन में से आप अपने हिसाब से चुनाव कर सकते हैं. इसके बाद ऑप्शंस के नीचे दिए गए ‘डन (Done)’ पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके वॉट्सऐप स्टेटस के लिए प्राइवेसी सेटिंग लागू हो जाएगी.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top