All for Joomla All for Webmasters
खेल

IPL 2023: शतक जड़ते ही वेंकटेश अय्यर ने ‘गब्बर’ से छीनी ऑरेंज कैप, चहल के सिर पर पर्पल कैप

IPL 2023 Orange and Purple cap list: आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए सीजन के 23वें मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की दावेदारी और ज्यादा रोमांचक हो गई है.

IPL 2023 Orange and Purple cap list: आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए सीजन के 23वें मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की दावेदारी और ज्यादा रोमांचक हो गई है. आईपीएल 2023 के 22वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक लगाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शिखर धवन से ऑरेंज कैप ले ली है.

ये भी पढ़ें अतीक अहमद की हत्‍या करने वाले आरोपियों का कबूलनामा- बोले; इस वजह से हमने मार डाला

वेंकटेश अय्यर पांच पारियों में अब तक 46.80 के औसत से 234 रन बना चुके हैं. उन्होंने रविवार को मुंबई के खिलाफ 51 गेंदों पर छह चौके और नौ छक्कों की मदद से 104 रन की शतकीय पारी खेली. अय्यर अब आईपीएल इतिहास में कोलकाता के लिए शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं. उनसे पहले ब्रैंडन मैकुलम ने 2008 के पहले ही मैच में कोलकाता के लिए 158 रन की शतकीय पारी खेली थी.

अय्यर के शिखर धवन से केवल 1 रन ज्यादा है. ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर धवन के चार पारियों 116.50 के औसत से 233 रन है. गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शुभमन गिल पांच पारियों में 45.60 के औसत से 228 रनों के साथ तीरसे नंबर पर पहुंच गए है. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड पांच मैचों में 228 रनों के साथ चौथे और आरसीबी के विराट कोहली चार मैचों में 214 रनों के साथ टॉप-5 में बने हुए हैं..

ये भी पढ़ें– Explained: पुलिस फोर्स और मीडिया के सामने अतीक को गोलियों से भून डाला, 10 पॉइंट्स में जानें कैसे हुई इतनी बड़ी वारदात

IPL 2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

नंबरनाम और टीमरनफिफ्टी/शतक
1वेंकटेश अय्यर (KKR)2341/1
2शिखर धवन (PBKS)2332/0
3शुभमन गिल (GT)2283/0
4डेविड वॉर्नर (DC)2282/0
5विराट कोहली (RCB)2143/0

टॉप-5 के गेंदबाजों की बात करें तो युजवेंद्र चहल ने रविवार को गुजरात के खिलाफ 1 विकेट लेकर अपना आंकड़ा 11 विकेट तक पहुंचा दिया और वह पहले पायदान पर हैं. चहल के अलावा लखनऊ के तेज गेंदबाज मार्क वुड और गुजरात के राशिद खान के भी 11-11 ही विकेट हैं. लेकिन बेहतर इकॉनोमी के कारण चलह से सिर पर पर्पल कैप है.

ये भी पढ़ें– Zee Entertainment के शेयरों में होगी बड़ी ब्लॉक डील, 1,130 करोड़ रुपये तक के शेयर बेच सकती है इनवेस्को

गुजरात टाइटंस के ही एक अन्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पांच मौचों में 10 विकेटों के साथ चौथे और लखनऊ के रवि बिश्नोई पांच मैचों में आठ विकेट के साथ टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट में बने हुए हैं.

IPL 2023 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 बॉलर

नंबरनाम और टीमविकेट4विकेट/5विकेट
1युजवेंद्र चहल (RR)111/0
2मार्क वुड (LSG)110/1
3राशिद खान (GT)110/0
4मोहम्मद शमी (GT)100/0
5रवि बिश्नोई (LSG)80/0

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top