All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

Video: UP CM Yogi बोले- अब कोई पेशेवर अपराधी और माफिया किसी उद्यमी को फोन पर डरा धमका नहीं सकता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अतीक-अशरफ के मारे जाने और अतीक के बेटे असद के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद एक कार्यक्रम में UP में कानून व्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया

ये भी पढ़ें–बालों पर करें इस पत्ते का इस्तेमाल, लंबे-घने लहरेंगे आपके बाल

UP CM Yogi,Uttar Pradesh, Atiq-Ashraf Murder, Yogi Adityanath, Uttar Pradesh, Atiq Ahmad, Ashraf, Prayagraj: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ( UP CM ) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)  ने आज मंगलवार को बड़ा बयान दिया है. सीएम योगी ने कहा, अब कोई पेशेवर अपराधी और माफिया किसी उद्यमी को फोन पर डरा धमका नहीं सकता है. उत्तर प्रदेश आज आपको बेहतरीन कानून व्यवस्था की गारंटी देता है.

सीएम योगी का यह बयान माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तीन दिन पहले 15 अप्रैल को मीडिया के कैमरों के सामने और पुलिसकर्मियों के घेरे के बीच तीन शूटरों की फायरिंग में हुई हत्या के बाद आया है.

ये भी पढ़ें– UPI123Pay: बिना स्मार्टफोन और इंटरनेट के भी भेज सकते हैं पैसे? फीचर फोन यूजर डिजिटल पेमेंट के लिए देखें पूरी डिटेल

सीए योगी ने कहा, 2012 से 2017 के बीच 700 से अधिक दंगे उत्तर प्रदेश में हुए थे. 2007 से 2012 के बीच में 364 से अधिक दंगे यूपी में हुए थे, लेकिन 2017 से 2023 में एक भी बार दंगा यूपी में नहीं हुआ है. एक भी बार कर्फ्यू यूपी में नहीं लगा. उसकी नौबत ही नहीं आने पाएगी और ये निवेश के लिए और उद्यम स्थापित करने के लिए सबसे अनुकूल अवसर होता है. वह स्थिति उत्तर प्रदेश के अन्दर नहीं है, अब अब कोई पेशेवर अपराधी और माफिया किसी उद्यमी को फोन पे डरा धमका नहीं सकता है. कोई नहीं डरा धमका नहीं सकता. उत्तर प्रदेश आज आपको बेहतरीन कानून व्यवस्था की गांरटी आपको देता ही है. लेकिन दो अन्य चलन यूपी में थे, जहाँ से यूपी में घुसो, जहां सड़कों में गड्ढ़े दिखाई दें, समझ लो उत्तर प्रदेश की सीमा आ गई है. लेकिन आज हमने उत्तर प्रदेश की स्टेट कनेक्टीविटी को हम लोग फोरलेन के साथ जोड़ चुके हैं.

ये भी पढ़ें– Pension Fund: SCSS से POMIS तक, इन 7 फंड में निवेश से रिटायरमेंट के बाद भी मिलेगी रेगुलर पेंशन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब थी और प्रदेश दंगों के रूप कुख्यात था. बहुत से जनपद ऐसे थे, जिसके नाम से लोग डरते थे, आज लोगों को जनपद के नाम से डरने की जरूरत नहीं है. जो पहले प्रदेश के पहचान के लिए संकट थे, आज प्रदेश उनके लिए संकट बनता जा रहा है.

सीएम योगी ने कहा, उत्तर प्रदेश का PM MITRA मेगा टेक्सटाइल पार्क देश के अंदर सबसे पहले जमीनी धरातल पर कार्य करता हुआ दिखाई देना चाहिए.

ये भी पढ़ें– पुतिन के खिलाफ उनके ‘अपने’ ही रच रहे साजिश, लीक हुए अमेरिकी दस्तावेजों में खुलासा

CM योगी ने कहा, उत्तर प्रदेश में 9 एयरपोर्ट पूरी तरह क्रियाशील हैं, 12 एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य चल रहा है. देश का पहला इनलैंड वॉटर-वे वाराणसी से हल्दिया के बीच में चालू हो चुका है. डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर भी उत्तर प्रदेश से होकर जाता है. उत्तर प्रदेश न केवल आपकी सुरक्षा, बल्कि प्रदेश में आने वाली आपकी एक-एक पूंजी की सुरक्षा की गारंटी देता है.

CM योगी ने कहा, उत्तर प्रदेश सरकार ने वस्त्र उद्योग में कार्य करने वाले कामगारों के लिए एक इंटर्नशिप स्कीम भी निकाली है. प्रत्येक उद्यम के साथ उत्तर प्रदेश के युवाओं को जोड़ने के लिए भी हम एक अभिनव कार्यक्रम आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top