All for Joomla All for Webmasters
टेक

भारत में लॉन्च हुआ ASUS ExpertBook B1402 और 1502, फीचर और कीमत

ASUS ने भारतीय बाजार में ExpertBook B1 सीरीज लॉन्च किया है. इस सीरीज में दो लैपटॉप्स हैं. इसके फीचर्स और कीमत पर एक नजर डालें.

ये भी पढ़ें– Rozgar Mela: पीएम मोदी गुरुवार को 71 हजार युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र, इन क्षेत्रों में लोगों को मिली है नौकरी

ASUS ने भारत में दो नये लैपटॉप लॉन्च किए हैं – ASUS ExpertBook B1402 और B1502. डिवाइस की सेक्योरिटी और यूटिलिटी के लिए कई स्पेसिफिकेशन हैं. इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत पर एक नजर डालें.

ASUS ExpertBook B1402, B1502: कीमत और उपलब्धता

ASUS ExpertBook B1 (1402 और 1502) दोनों लैपटॉप, सभी पीसीस चैनल पार्टनर के पास उपलब्ध होंगे. हालांकि कंपनी ने अभी तक ये स्पष्ट नहीं किया है कि किस तारीख से इसकी बिक्री शुरू होगी और ना ही कंपनी इसकी कीमत को लेकर कोई खुलासा किया है.

ये भी पढ़ें अतीक अहमद की हत्‍या करने वाले आरोपियों का कबूलनामा- बोले; इस वजह से हमने मार डाला

फीचर और स्पेसिफिकेशन

ASUS ExpertBook B1 (1402 और 1502) रेंज में 12वीं पीढ़ी के प्रोसेसर विकल्प होंगे, जिनमें कोर आई3-1215यू, कोर आई5-1235यू और कोर आई7-1255यू एसकेयू शामिल हैं. Core i3 वेरिएंट में Intel UHD इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स होंगे, जबकि अन्य दो वेरिएंट Intel Xe ग्राफिक्स के साथ आएंगे. इसके साथ ही, दो ExpertBook B1 मॉडल में कुल छह डिस्प्ले विकल्प हैं – हर एक के लिए तीन. इनमें एक एलईडी-बैकलिट 1366 x 768 पिक्सल एचडी रिजॉल्यूशन वेरिएंट, एक एलईडी-बैकलिट फुल एचडी रिजॉल्यूशन वेरिएंट और एक फुल एचडी टीएन पैनल वेरिएंट शामिल हैं. इन तीन विकल्पों में से प्रत्येक ASUS एक्सपर्टबुक B1402 पर 14-इंच आकार और B1502 पर 15.6-इंच आकार में उपलब्ध है.

RAM और स्टोरेज की बात करें तो लैपटॉप में 16GB DDR4 मेमोरी और 2TB NVMe PCIe 4.0 SSD स्टोरेज होगा. RAM कंफिगरेशन को 32GB तक अपग्रेड किया जा सकता है. इसमें बैकलाइट कीवर्ड, फिंगरप्रिंट सेंसर, मल्टी टच ट्रैक पैड जैसी सुविधाएं हैं.

ये भी पढ़ेंगृहमंत्री का काम संविधान की रक्षा करना है, लेकिन अमित शाह सरकार गिराने की बात करते हैं, इस्तीफा दें: ममता बनर्जी

कनेक्टिविटी के लिए दोनों लैपटॉप में दो USB-A पोर्ट दिये गए हैं, जो USB 2.0 और one USB 3.2 Gen 1 होंगे. इसके अलावा इनमें दो USB-C पोर्ट भी दिये गए हैं. इसमें HDMI 1.4 पोर्ट, LED इंडिकेटर के साथ एक RJ45 इथरनेट पोर्ट और एक 3.5mm ऑडियो कॉम्पो पोर्ट.

वायर्ड कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.1 और 720p HD वेबकैम दिया गया है. दोनों लैपटॉप 42Wh बैटरी से लैस हैं. इन्हें 65W USB-C पावर एडैप्टर से चार्ज किया जा सकता है. ASUS के ये लैपटॉप 49 मिनट में 60 फीसदी चार्ज हो जाते हैं. एक बार चार्ज होने के बाद दोनों लैपटॉप 6 से 7 घंटे तक चल सकते हैं. दोनों की थिकनेस 19.9mm है और ASUS ExpertBook B1402 का वजन 1.49kg है. जबकि B1502 का वजन 1.69kg. लैपटॉप में इंफ्रारेड कैमरा भी दिया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top