Mukesh Ambani Net Worth: मुकेश अंबानी की फिलहाल नेटवर्थ 84.6 बिलियन डॉलर है. रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी 2002 से कंपनी का नेतृत्व कर रहे हैं और उनके नेतृत्व में रिलायंस ने काफी तरक्की की है. मुकेश अंबानी ने दूरसंचार, खुदरा आदि सहित अन्य व्यावसायिक क्षेत्रों में प्रवेश करने के लिए अपने भाग्य को आजमाया और सफलता भी हासिल की.
Mukesh Ambani: दुनिया के अमीर लोगों में शुमार मुकेश अंबानी का आज जन्मदिन है. मुकेश अंबानी का जन्म 19 अप्रैल 1957 को हुआ था और अब मुकेश अंबानी 66 साल के हो चुके हैं. Forbes के मुताबिक मुकेश अंबानी फिलहाल भारत के साथ ही एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं. वहीं दुनिया के सबसे ज्यादा अमीर लोगों की लिस्ट में मुकेश अंबानी फिलहाल 13वें पायदान पर हैं.
ये भी पढ़ें-:Milk Price Hike: डेयरी उत्पादों के आयात पर केंद्रीय मंत्री रूपाला ने दिए अपडेट, कहा- चिंता करने की जरूरत नहीं
अमीर शख्स
मुकेश अंबानी की फिलहाल नेटवर्थ 84.6 बिलियन डॉलर है. रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी 2002 से कंपनी का नेतृत्व कर रहे हैं और उनके नेतृत्व में रिलायंस ने काफी तरक्की की है. मुकेश अंबानी ने दूरसंचार, खुदरा आदि सहित अन्य व्यावसायिक क्षेत्रों में प्रवेश करने के लिए अपने भाग्य को आजमाया और सफलता भी हासिल की. मुकेश अंबानी वर्तमान में भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और दुनिया के शीर्ष 15 सबसे अमीर लोगों में से एक है.
आलीशान घर
मुकेश अंबानी के पास 27 मंजिल का एक घर है, जिसका नाम एंटीलिया है. इसकी गिनती दुनिया के सबसे महंगे रिहायशी इलाकों में होती है. हालांकि कई कारोबारों का संचालन करने वाले मुकेश अंबानी के एक राज को दुनिया के करोड़ों लोग जानना चाहते हैं लेकिन अभी तक इसे कोई जान नहीं पाया है.
ये भी पढ़ें:– CNG-PNG Gas Price Slash: दिल्ली-एनसीआर वालों की बल्ले-बल्ले, CNG के बाद PNG के दाम भी गिरे, ये होंगी नई दरें
विजनरी
दरअसल, मुकेश अंबानी ने जब से रिलायंस का दारोमदार संभाला है और अपने कारोबार का विस्तार किया है उसके बाद से ही मुकेश अंबानी ने लगातार तरक्की के नए आयाम हासिल किए हैं. साथ ही लगातार नए-नए कारोबार में हाथ आजमाया है और उसे सफलता की बुलंदियों तक पहुंचाया है. ऐसे में दुनिया के करोड़ों लोग मुकेश अंबानी के विजनरी राज को जानना चाहते हैं.
सफलता
दुनिया के लोग इस राज को जानना चाहते हैं कि आखिर कैसे मुकेश अंबानी दुनिया को अलग नजरिए से देखते हैं और विजनरी माइंडसेट के साथ कारोबार में सफलता हासिल कर पाते हैं. मुकेश अंबानी कई कारोबारियों की और करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा भी हैं, जो अपने व्यवसाय में सफलता हासिल करना चाहते हैं.