सनोफी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की फरवरी 2023 में बैठक हुई थी. इसमें 2 तरह के डिविडेंड की सिफारिश की गई थी. इन दोनों को मिलाकर कुल डिविडेंड 377 रुपये हो रहा है.
ये भी पढ़ें– Q4 Results: आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा 30% बढ़ा, यस बैंक के प्रॉफिट में 45% की बड़ी गिरावट
नई दिल्ली. फ्रांस की दवा निर्माता सनोफी की भारतीय इकाई सनोफी इंडिया लिमिटेड (Sanofi India Ltd) अपने निवेशकों को 1 शेयर के बदले 377 रुपये का लाभांश (Dividend) देने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए एक्स-डिविडेंड और रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है. डिविडेंड के लिए कंपनी की बोर्ड मीटिंग 23 फरवरी को हुई थी. इस बैठक में 194 रुपये के फाइनल डिविडेंड और 183 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की गई थी.
ये भी पढ़ें-इन बातों को अपना लेंगे तो भरभराकर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, हमेशा रहेंगे अमीर!
कंपनी इस हफ्ते एक्स-डिविडेंड हो जाएगी. सनोफी इंडिया ने 29 अप्रैल को रिकॉर्ड डेट के रूप में फिक्स किया है. इसका मतलब है कि 28 अप्रैल को कंपनी एक्स डिविडेंड हो जाएगी. कंपनी 22 मई 2023 को इस डिविडेंड का भुगतान कर देगी.
ये भी पढ़ें– Share Market फ्लैट लेवल पर हुआ क्लोज, ITC और TCS समेत कई शेयरों में रही अच्छी खरीदारी
रिकॉर्ड डेट
कंपनियां जब भी डिविडेंड जारी करती हैं तो एक खास तिथि तय कर दी जाती है जिस दिन यह देखा जाएगा कि कंपनी के पास कितने शेयरधारक हैं जिन्हें डिविडेंड दिया जाना है. अमूमन रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले एक्स-डिविडेंड डेट होती है. इस दिन तक कंपनी के शेयर खरीदने वाले निवेशकों की ही गिनती रिकॉर्ड डेट के दिए डिविडेंड के लाभार्थियों के तौर पर की जाती है.
क्या करती है सनोफी इंडिया
सनोफी की वेबसाइट के अनुसार, कंपनी कई गंभीर बीमारियों के लिए इलाज, जीवनरक्षक वैक्सीन और सस्ते दामों पर दवाएं मुहैया कराती है. इसका दावा है कि यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी फार्मास्यूटिकल कंपनी है. तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बनने के लिए 2004 में इस कंपनी ने एक अन्य फ्रेंच कंपनी अवंतीस का अधिग्रहण कर लिया था.
बाजार में क्या है स्थिति
कंपनी के एक शयेर की कीमत फिलहाल 5948 रुपये है. यह 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था. पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 4.70 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. जबकि पिछले 1 साल में यह शेयर 15 फीसदी लुढ़क गया है. कंपनी का 52 हफ्तों का हाई 7200 और लो 5202 है.
ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices : क्रूड दूसरे दिन भी सस्ता, NCR में बदल गए पेट्रोल-डीजल के भाव, चेक करें ताजा रेट
तिमाही नतीजे
वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 671.90 करोड़ रुपये की आय अर्जित की थी. कंपनी का खर्च करीब 515 करोड़ रुपये था. कंपनी का शुद्ध मुनाफा 130.90 करोड़ रुपये रहा था. वार्षिक आधार पर देखा जाए तो कंपनी के मुनाफे में करीब 45 फीसदी का इजाफा था.