All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Toothache: दांत दर्द ने बजा दिए दिमाग के बारह? नींबू और नमक के साथ मिलाएं ये सब्जी

Teeth Pain Home Remedies: दांतो का दर्द किसी भी शख्स के लिए परेशानी का सबब बन सकता है क्योंकि इससे दिनभर की नॉर्मल एक्टिविटीज करना मुश्किल हो जाता है, ऐसे में आप चुटकियों में दर्द दूर कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें– The Kapil Sharma Show: कई विवादों में घिर चुका है कपिल शर्मा का शो, दर्ज हुईं FIR, कॉमेडियन को सबके सामने मांगनी पड़ी थी माफी

Teeth Pain​ Cure: जब किसी इंसान के दांतों में दर्द  (Causes of Teeth Pain)  होता है तो उसका सीधा असर उसके खाने-पीने पर भी पड़ता है और फिर सही से फूड चबाया भी नहीं जाता. दांतों में दर्द कैविटी (Cavity) के कारण भी हो सकता है या इसके पीछे बैक्टीरियल इंफेक्शन (Bacterial Infection), कैल्शियम की कमी (Calcium Deficiency) या दातों की ठीक से सफाई (Teeth Cleaning) न करना आदि भी जिम्मेदार हो सकते हैं. 

ये भी पढ़ें-इन बातों को अपना लेंगे तो भरभराकर बरसेगी मां लक्ष्‍मी की कृपा, हमेशा रहेंगे अमीर!

दातों का दर्द दूर करेगा प्याज

हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक प्याज (Onion) के इस्तेमाल से दांतों के दर्द (Teeth Pain) को दूर किया जा सकता है. अब सवाल यह है कि प्याज का इस्तेमाल (Onion Uses) कैसे किया जाए. आज हम आपको बताएंगे कि दांतों की परेशानी दूर करने के लिए प्याज का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.

दांतों पर प्याज का इस्तेमाल कैसे करें?

प्याज और नींबू का एक साथ इस्तेमाल करने से दांतों की कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है. ऐसे में आप आप एक कटोरी में नमक और नींबू के रस का मिश्रण तैयार करें.अब आप बने मिश्रण को प्याज के टुकड़ों के माध्यम से रगड़ें. ऐसी करने से न सिर्फ कैविटी से राहत मिल सकती है बल्कि दांतों का दर्द भी दूर हो सकता है.

ये भी पढ़ें– Share Market फ्लैट लेवल पर हुआ क्लोज, ITC और TCS समेत कई शेयरों में रही अच्छी खरीदारी

प्याज से होगी दांतों की बेहतरीन सफाई

अकसर लोगों को लगता है कि अगर वे दांतों पर प्याज का इस्तेमाल करेंगे तो बदबू आने जैसी समस्या हो सकती है. लेकिन बता दें कि अगर प्याज का इस्तेमाल नमक के साथ करें तो इससे न केवल दांतों की सफाई अच्छे से हो सकती है बल्कि दांतों के दर्द को भी दूर किया जा सकता है. ऐसे में आपको प्याज को दो टुकड़ों में काटना होगा और उसके ऊपर नमक छिड़ककर दांतो पर रगड़ना होगा. ऐसा करने से लाभ मिल सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top