All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

Air India के पुराने पायलट नाराज, अब 1000 से ज्‍यादा नए पायलटों को नौकरी देगी कंपनी

air-india

Air India: एयर इंडिया (Air India) ने बोइंग और एयरबस को 470 विमानों का ऑर्डर दिया है. इनमें बड़े विमान भी शामिल हैं. कंपनी के पास फ‍िलहाल 1,800 से ज्‍यादा पायलट हैं. एयरबस के ऑर्डर में 210 ए320/321 नियो / एक्सएलआर और 40 ए350-900/1000 विमान शामिल हैं.

ये भी पढ़ें– Child Bank Account : आज ही खुलवाएं बच्‍चे का यह स्‍पेशल अकाउंट, ज‍िंदगी में कभी नहीं होगी पैसों की क‍िल्‍लत

Air India Pilots Demand: टाटा ग्रुप के ओनरश‍िप वाली एयरलाइन एयर इंडिया (Air India) अपने बेड़े और नेटवर्क के विस्तार के लिए 1,000 से ज्‍यादा पायलट की नियुक्त करेगी. इनमें सीन‍ियर पायलट के अलावा ट्रेनी भी शामिल होंगे. एयर इंडिया (Air India) ने बोइंग और एयरबस को 470 विमानों का ऑर्डर दिया है. इनमें बड़े विमान भी शामिल हैं. कंपनी के पास फ‍िलहाल 1,800 से ज्‍यादा पायलट हैं. एयरबस के ऑर्डर में 210 ए320/321 नियो / एक्सएलआर और 40 ए350-900/1000 विमान शामिल हैं.

कंपनी के बेड़े में 500 ​​से ज्‍यादा विमान शामिल हो रहे

बोइंग को एयरलाइन ने 190 737-मैक्स, 20 787एस और 10 777 विमानों का ऑर्डर दिया है. टाटा ग्रुप ने जनवरी, 2022 में एयर इंडिया (Air India) का टेकओवर क‍िया था. एयर इंडिया (Air India) की तरफ से न‍िकाले गए विज्ञापन के अनुसार, एयरलाइन अब 1,000 से ज्‍यादा पायलट की भर्ती कर रही है. कंपनी ने कहा कि 500 ​​से ज्‍यादा विमान इसके बेड़े में शामिल हो रहे हैं. एयर इंडिया ने 17 अप्रैल को पायलटों और केब‍िन क्रू के सदस्यों के लिए नया पे स्‍ट्रक्‍चर पेश किया था.

ये भी पढ़ें– नौकरीपेशा के लिए ITR भरना आसान, सहज और सुगम फॉर्म के लिए सॉफ्टवेयर लांच, कहां और कैसे उठाएं फायदा?

दोनों पायलट यूनियन ने खार‍िज क‍िया
दोनों पायलट यूनियन इंडियन कमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन (ICPA) और इंडियन पायलट्स गिल्ड ने इसे खारिज कर दिया. पायलट यूनियनों ने कहा कि एयरलाइन ने नए कॉन्‍ट्रैक्‍ट को अंतिम रूप देने से पहले उनके साथ बातचीत नहीं की है. इससे पहले एयर इंडिया के 1500 से ज्यादा पायलटों के हस्ताक्षर वाली याचिका में आरोप लगाया गया कि मौजूदा एचआर पायलटों की चिंताओं को नहीं सुन रहा है. एयर इंड‍िया पायलटों की दोनों यून‍ियनों ने अपने सदस्यों को संशोधित कॉन्‍ट्रैक्‍ट और वेतन ढांचे पर हस्ताक्षर नहीं करने या इसे स्वीकार नहीं करने के ल‍िए कहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top